बड़ी खबर

भारत में लगाए गए अब तक 180 करोड़ से अधिक कोविड टीके

नयी दिल्ली । देश में कोविड टीकाकरण अभियान के 421 वें दिन शनिवार तक 17 लाख से अधिक कोविड टीके लगाये गये। इसके साथ ही कोविड टीकाकरण 180 करोड़ से अधिक हो गया। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने देर शाम यहां बताया कि देश में कोविड टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 180 करोड़  10 लाख 69 हजार 235 कोविड टीके लगाये जा चुके हैें। जिसमे कि आज ही 17 लाख 82 हजार 501 कोविड टीके दिये गये।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने कोविड टीकाकरण के 180 करोड टीके लगाने का आंकड़ा पार करने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा है कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जनभागीदारी का परिणाम है। उन्होंने कहा,“180 करोड़ वैक्सीन डोज का आँकड़ा पार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जनभागीदारी की भावना से दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान नित नई ऊंचाइयां हासिल कर रहा है।”



मंत्रालय के आंकड़ों में बताया गया कि 96 करोड़ 70 लाख 88 हजार 980 लोगों को कोविड टीके की पहली खुराक दी गयी है जबकि 81 करोड 27 लाख 51 हजार 251 को दूसरी खुराक भी दी जा चुकी है। इसके अलावा दो करोड़ 12 लाख 29 हजार चार लोगों को कोशिश का अतिरिक्त टीका दिया गया है। मंत्रालय ने कहा है कि टीकाकरण देर शाम तक जारी रहा। इसलिए अंतिम संख्या में वृद्धि होने की संभावना है। मंत्रालय के अनुसार टीकाकरण की नियमित रूप से समीक्षा की जाती है और उच्चतम स्तर पर निगरानी की जाती है।

Share:

Next Post

गोवा में बीजेपी की नई सरकार बनाने की कोशिशें तेज हुईं, आज होगी अहम बैठक

Sun Mar 13 , 2022
पणजी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के गोवा विधायक दल की बैठक 13 मार्च यानी कि आज होने की संभावना है। दरअसल, यह बैठक शनिवार को होनी थी मगर कुछ कारणों से नहीं हो सकी। एक भाजपा नेता ने इस संबंध में बताया कि ”बैठक आज हो सकेगी ।” इसी बीच केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल केंद्रीय […]