
जम्मू। कश्मीरी पंडितों के साथ हुए अत्याचार के मुद्दे पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) इन दिनों ज्यादा सुर्खियों में है। कंट्रोवर्सी (Controversy) के बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस लीडर फारुक अब्दुल्ला (National Conference leader Farooq Abdullah) ने इस मुद्दे पर बयान दिया है। फारुक ने कहा कि ‘कश्मीरी पंडितों के पलायन की वजह, तब दिल्ली में बैठी सरकार थी’। ‘इस पलायन के जिम्मेदार अगर हम हैं तो चाहे फांसी चढ़ा देना’।
फारुक अब्दुल्ला ने मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा-हर कश्मीरी चाहता है कि कश्मीरी पंडित लौटें। 1990 में जो हुआ वो साजिश थी। कश्मीरी पंडितों को साजिश के तहत भगाया गया। उस वक्त जो दिल्ली में बैठे थे, वो इसके लिए जिम्मेदार हैं। मेरा दिल आज भी उन भाइयों के लिए रो रहा है।
पीएम मोदी हिटलर जैसे काम न करें : फारुख
कश्मीर फाइल्स पर अबदुल्ला ने कहा- ये फिल्म दिल जोड़ नहीं रही, तोड़ रही है। इस आग को हम बुझाएंगे नहीं तो ये सारे देश को जला देगी। मैं वजीरे आजम से कहूंगा कि मेहरबानी करके ऐसी चीजें न करें, जिससे मुल्क में ऐसी सूरत बन जाए जैसी हिटलर के जमाने में जर्मनी की बनी थी। कश्मीरियों का दिल जोड़े बगैर अमन मुश्किल है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved