
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने मंगलवार को मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना (Chief Minister Enterprise Revolution Scheme) का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत स्वरोजगार को बढ़ावा दिया जाएगा। साथ ही युवाओं को रोजगार के साधन चुनने के लिए बैंकों से ऋण उपलब्ध कराए जाएंगे। राज्य स्तरीय कार्यक्रम भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में अधिकतम 50 लाख रुपए का बैंक से लोन दिया जाएगा।
सरकार वित्तीय सहायता के रूप में तीन प्रतिशत प्रतिवर्ष ब्याज अनुदान (3% interest subvention per annum) और सात साल तक के लिए बैंक लोन गारंटी शुल्क देगी। सरकार ने 2022-23 के लिए एक लाख युवाओं को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हितग्राहियों से संवाद भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोन की गारंटी सरकार लेगी। मध्य प्रदेश के युवा रोजगार मांगने वाले नहीं, देने वाले बनें।
सीएम ने कहा कि नया सोचें। हम भरपूर सहयोग देंगे। स्टार्ट अप शुरू करो। आज अपने बच्चों से कह रहा हूं कि किसी को निराश होने की जरूरत नहीं है। यह मध्य प्रदेश है, जिसकी विकास दर इस साल करंट प्राइजेस पर 19.7 प्रतिशत है, देश में सबसे ज्यादा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मध्य प्रदेश है जिसकी प्रति व्यक्ति आय जो कभी 13 हजार रुपया 2003 में होती थी, आज करंट प्राइजेस पर बढ़कर 1 लाख 13 हजार रुपया प्रति व्यक्ति हो गई है।
उन्होंने बताया कि सकल घरेलू उत्पाद आज बढ़कर साढ़े 11 लाख करोड़ रुपये का हो गया है। देश की जीडीपी में प्रदेश का योगदान कभी केवल 3.6 प्रतिशत था, आज बढ़कर 4.6 प्रतिशत हो गया है। शिवराज ने कहा कि यह अपना मध्य प्रदेश, बढ़ता मध्य प्रदेश है। इसके नौजवानों को निराश होने की आवश्यकता नहीं है। इस उद्यम क्रांति योजना का भरपूर लाभ उठाइए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved