img-fluid

गर्मियों में घर रहेगा एक दम ठंडा, भारत में आ गया Realme TechLife का पहला एयर कंडीशनर

April 13, 2022

नई दिल्ली । Realme TechLife ने अपना कंवर्टिवल एयर कंडीशनर भारत में लॉन्च कर दिया है। Realme TechLife के इस एसी को लेकर दावा है कि 55 डिग्री की गर्मी में भी काम करेगा और कमरे को ठंडा रखेगा। इस AC में अल्टर कूलिंग नाम का एक फीचर है जो कि कमरे में मौजूद लोगों की हिसाब से ही कमरे को ठंडा करता है। इस फीचर को लेकर बिजली बचत का दावा किया गया है।

Realme TechLife के इस एसी में इनवर्टर कंप्रेसर टेक्नोलॉजी भी है जिसे लेकर फास्ट कूलिंग और कंप्रेसर की लंबी लाइफ का दावा है। इस एसी को लेकर यह भी दावा है कि इसमें ऑटोमेटिक क्लिनिंग सिस्टम है जो कि धूल आदि को फिल्टर करता है। Realme TechLife के तहत लॉन्च होने वाला यह पहला एसी है। इससे पहले कंपनी ने सेमी ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन लॉन्च की है।


Realme TechLife AC की कीमत
Realme TechLife एसी के 1 टन मॉडल की कीमत 27,790 रुपये और 1.5 टन मॉडल की कीमत 30,999 रुपये है। इन दोनों मॉडल के साथ 4-स्टार की रेटिंग है। वहीं 5-स्टार रेटिंग के साथ 1.5 टन वाले मॉडल की कीमत 33,490 रुपये रखी गई है। एसी की बिक्री फ्लिपकार्ट से होगी।

Realme TechLife एसी के फीचर्स
Realme TechLife के इस एसी में इनवर्टर कंप्रेसर टेक्नोलॉजी है जिसे लेकर लंबी लाइफ और बेहतर कूलिंग का दावा है। इस एसी के साथ ड्राई, इको और तीन स्लीप मोड मिलेंगे। इसमें ऑटो क्लिनिंग फीचर भी है जो कि प्रत्येक 30 सेकेंड पर ऑन होता है और फिर अपने आप ऑफ हो जाता है। इस एसी को लेकर कंपनी का दावा है कि कमरे में मॉइस्चर (नमी) नहीं होगी। इसी में ब्लू फिन टेक्नोलॉजी भी है जो कि क्वाइल को पानी से बचाती है। इसमें पावर सेविंग के लिए 40, 60, 80 और 110 फीसदी के विकल्प मिलेंगे।

Share:

  • पहले से सस्‍ता हो गया Vivo का ये शानदार फोन, जानें नई कीमत व खासियत

    Wed Apr 13 , 2022
    नई दिल्ली. स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने भारतीय बाजार में डुअल कैमरा और मीडिया टेक के हेलियो चिपसेट जैसे मामूली स्पेक्स के साथ Vivo Y15s बजट स्मार्टफोन की घोषणा की. लॉन्च के वक्त इस स्मार्टफोन की कीमत 10,990 रुपये थी. अब फोन की कीमत में कटौती की गई है. बता दें, Vivo Y15s में 6.5-इंच […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved