img-fluid

शोपियां में चार आतंकी ढेर, मुठभेड़ स्थल पर जा रहे दो जवानों की सड़क दुर्घटना में मौत

April 14, 2022

शोपियां । दक्षिण कश्मीर (South Kashmir) के शोपियां जिले (Shopian District) में गुरुवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ (Encounter) में चार आतंकवादी (Terrorist) मारे गए, जबकि सेना के दो जवानों की जान चली गई क्योंकि उनका वाहन मुठभेड़ स्थल के रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सुरक्षाबलों ने इलाके में अन्य आतंकियों की मौजूदगी की आशंका के चलते तलाशी अभियान जारी रखा हुआ है। मारे गए चारों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) आतंकी संगठन से सम्बंधित थे।

शोपियां के ज़ैनापोरा इलाके के बडीगाम में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सेना तथा सीआरपीएफ के जवानों की संयुक्त टीम के साथ पूरे क्षेत्र की घेराबंदी करके तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान क्षेत्र में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों को पास आते देखकर गोलीबारी की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। सुरक्षाबलों ने आतंकियों को आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी लेकिन आतंकियों ने इसे अनुसना कर गोलीबारी शुरू कर दी थी। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने अभी तक चार आतंकियों को मार गिराया है। इलाके में अन्य आतंकियों की मौजूदगी की आशंका के चलते सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान जारी रखा हुआ है।


इस बीच सेना के 44 आरआर चौगाम कैंप से जवानों को लेकर जैनपोरा इलाके में मुठभेड़ स्थल की ओर जा रहा वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मुठभेड़ स्थल पर पहुंचने से पहले रास्ते में वाहन पलटने से चार जवान घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल शोपियां भेजा गया जहां पर दो जवानों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। अन्य दो घायल जवानों का उपचार अस्पताल में जारी है। सुरक्षाबलों ने इलाके में अन्य आतंकियों की मौजूदगी की आशंका के चलते तलाशी अभियान जारी रखा हुआ है।

Share:

  • गरीब केवल अभाव में रहने के लिए पैदा नहीं हुआ, उसे भी अच्छा जीवन जीने का है अधिकार : मुख्यमंत्री 

    Thu Apr 14 , 2022
    भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि प्रदेश के हर गरीब को मकान मालिक बनाने का अभियान जारी है। राज्य सरकार का संकल्प (State Government Resolution) है कि हर गरीब के चेहरे पर सुकून हो और उसके बच्चों के चहरों पर मुस्कान हो। वास्तव में यही सामाजिक न्याय […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved