img-fluid

पीएम के दौरे के मद्देनजर राणा दंपत्ति ने सीएम आवास पर आंदोलन की योजना को टाला

April 23, 2022


मुंबई । आंदोलनकारी निर्दलीय सांसद (Agitating Independent MP) नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा (Navneet Rana and her MLA Husband Ravi Rana) ने शनिवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) के बांद्रा स्थित निजी आवास (Residence) पर आंदोलन की योजना (Agitation Plan) को पीएम के दौरे के मद्देनजर (In view of PM Visit) अचानक वापस ले लिया है (Has Withdrawn) ।


विधायक राणा ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कल (रविवार, 24 अप्रैल) के मुंबई दौरे के मद्देनजर आंदोलन वापस लिया जा रहा है, ताकि किसी भी तरह की कानून-व्यवस्था की स्थिति पैदा न हो। दोनों ने दावा किया कि वे महा विकास अघाड़ी या शिवसेना द्वारा किसी भी तरह के दबाव या डर में नहीं हैं, लेकिन पीएम की मुंबई यात्रा के सम्मान में अपनी योजनाओं को छोड़ रहे हैं।

राणा ने कहा, “यह कोई आंदोलन नहीं था। हम सिर्फ सीएम के घर जाना चाहते थे और पूरे विश्वास के साथ हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहते थे ताकि उन्हें दिवंगत शिवसेना संस्थापक दिवंगत बालासाहेब ठाकरे के भूले हुए आदशरें की याद दिलाई जा सके। हमें वहां जाने से रोक दिया गया, हमारे अमरावती घर पर हमला किया गया था, लेकिन अब हमने अपनी योजना वापस ले ली है।”

उन्होंने चेतावनी दी कि हनुमान चालीसा का ‘अपमान’ करने के लिए राज्य की जनता और दैवीय शक्तियां ‘अहंकारी’ ठाकरे को उचित समय पर उचित सबक सिखाएंगी।

Share:

  • पाकिस्तान में महंगाई मचाएगी हाहाकार, इतने बढ़ सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

    Sat Apr 23 , 2022
    वाशिंगटन: पाकिस्तान में महंगाई अपना तांडव दिखा सकती है. इसकी वजह वहां की नई शहबाज़ शरीफ सरकार का बेलआउट पैकेज के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की सिफारिशों का स्वीकार कर लेना है. दरअसल बेलआउट पैकेज के लिए आईएमएफ की दो प्रमुख शर्तों में से एक पेट्रोल-डीजल पर दी जाने वाली सब्सिडी को कम करना […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved