
इंदौर। चलती बाइक के सामने कुत्ता आ गया और एक बाइक सवार इशके चलते गिर गया। इसके बावजूद वह 30 किलोमीटर बाइक चलाकर घर पहुंचा, लेकिन बाद में उसकी मौत हो गई। मनीष पिता चित्रसिंह निवासी सागर विहार कॉलोनी को उसका दोस्त मृत अवस्था में एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचा।
मनीष दोस्त के साथ धार गया था। लौटते समय उनकी बाइक के सामने कुत्ता आ गया तो उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। मनीष के सिर में गंभीर चोटें आईं। इसके बावजूद वह बाइक चलाकर लाया और दोस्त राहुल के घर पहुंचा। राहुल ने उसे मरहम-पट्टी की। बाद में मनीष सो गया, लेकिन सुबह नहीं उठा। उसकी मौत हो चुकी थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved