बैतूल। एक टैंकर अनियंत्रित (a tanker uncontrolled) होकर खाई में गिर गया। इस दुर्घटना में टैंकर का चालक टैंकर के केबिन (tanker cabin) में फंस गया था जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से केबिन को कटर से काटकर शव बाहर निकाला। यह घटना बैतूल-इंदौर नेशनल हाईवे 59 ए (Betul-Indore National Highway 59) पर गढ़ा गांव के पास शुक्रवार रात में घटित हुई।
पानी भर जा रहा था टैंकर
जिला अस्पताल पुलिस चौकी प्रभारी सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि इंदौर हाईवे का निर्माण कर रही कंपनी का एक टैंकर पानी भर कर जा रहा था। तभी स्टोन क्रेशर के पास ढाबे के सामने अनियंत्रित होकर खाई में घुस गया। इस दुर्घटना में जगदीश चौबे (47) निवास बसंल कैम्प गढ़ा की केबिन में फंसने से मौत हो गई। चालक का शव केबिन को काटकर ड्राइवर के शव को निकाला गया। बताया जाता है कि ड्राइवर भोपाल क्षेत्र का रहने वाला है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved