
– संभागायुक्त और आईजी पहुंचे खरगोन, लिया स्थिति का जायजा
इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खरगोन शहर (Khargone city) में गत 10 अप्रैल को रामनवमी के मौके पर हुई सांप्रदायिक हिंसा (sectarian violence) के बाद पुलिस-प्रशासन ईद और अक्षय तृतीया पर्व (Eid and Akshaya Tritiya festival) को लेकर पूरी तरह सतर्क है। पुलिस ने यहां कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कमर कस ली है। मंगलवार को ईद और अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाएगा, लेकिन खरगोन में लागू कर्फ्यू में कोई छूट नहीं (no relaxation in curfew) दी जाएगी। सभी मुस्लिम धर्मावलंबियों को अपने घरों में ही ईद की नमाज अदा करनी पड़ेगी।
मंगलवार को ईद और अक्षय तृतीया का पर्व एक साथ पड़ रहा है। ऐसे में खरगोन में पुनः सांप्रदायिक हिंसा फैलने की आशंका के मद्देनजर पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है। इंदौर संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा और आईजी राकेश गुप्ता कानून व्यवस्था को देखते हुए खरगोन पहुंचे हैं। उन्होंने सोमवार को शहर में शांति व्यवस्था बहाल करने के लिए खरगोन कलेक्टर और एसपी से वस्तुस्थिति जानी।
खरगोन एसडीएम मिलिंद ढोके ने बताया कि मंगलवार को खरगोन शहर में किसी प्रकार की छूट नहीं रहेगी। शहर की शांति के लिए सभी समुदाय के नागरिकों की सहमति से निर्णय लिया गया है। ईद की नमाज घरों में रहकर ही की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि रामनवमी पर खरगोन में सांप्रदायिक हिंसा हुई थी। इसके बाद पूरे शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया था। पांच दिन तक पूरा शहर बंद रहा। इसके बाद 15 अप्रैल से कर्फ्यू में दो-दो घंटे की ढील दी गई और इसके बाद धीरे-धीरे बढ़ाकर सुबह 8 से शाम पांच बजे तक किया गया। फिलहाल शहर की स्थिति सामान्य हो गई है, लेकिन मंगलवार को ईद और अक्षय तृतीया पर्व को देखते हुए यहां कर्फ्यू में कोई ढील नहीं दी जाएगी। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल को तैनात किया गया है। यहां पुलिस और प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved