img-fluid

Paytm से गैस सिलेंडर बुक करेंगे तो रहेंगे फायदे में, कंपनी दे रही है कई ऑफर

May 05, 2022


नई दिल्‍ली: एलपीजी गैस सिलेंडर (lpg Gas Cylinder) आज हमारी रसोई का अभिन्‍न अंग बन गया है. एक समय था जब हमें गैस एजेंसी पर जाकर सिलेंडर बुक कराना होता था और फिर वहीं से सिलेंडर को रिफिल कराना होता था. अब ऐसा नहीं करना पड़ता. अब सिलेंडर की ऑनलाइन बुकिंग होती है और सिलेंडर गैस एजेंसी घर पर डिलीवर करती है.

अब पेटीएम (Paytm) अपने यूजर्स को गैस सिलेंडर बुक कराने पर कई ऑफर (Paytm offers) दे रहा है. इनमें फ्री गैस बुकिंग से लेकर कैश बैक तक शामिल है. पेटीएम यूजर्स देश की लगभग सभी कंपनियों जैसे इंडेन, भारत गैस और एचपी के सिलेंडर बुक करके ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं.


पेटीएम ने अपने सभी यूजर्स को फ्री में गैस सिलेंडर बुक करने की सुविधा प्रदान करने का ऐलान किया है. पेटीएम का कहना है कि उपभोक्‍ता पेटीएम से किसी भी कंपनी का गैस सिलेंडर फ्री में बुक कर सकता है. इसके लिए पेटीएम यूजर को कूपन कोड FREEGAS का प्रयोग करना होगा. इसके अलावा कंपनी पेटीएम के नए यूजर्स को गैस सिलेंडर बुकिंग पर कैश बैक भी दे रही है.

कंपनी का कहना है कि पेटीएम के नए यूजर्स एक सिलेंडर बुक करते हैं तो उन्‍हें 30 रुपये का कैश बैक दिया जाएगा. इस कैश बैक को प्राप्‍त करने के लिए उन्‍हें प्रोमो कोड “FIRSTCYLINDER” का प्रयोग करना होगा. इसके अलावा पेटीएम पोस्टपेड के नाम से मशहूर पेटीएम नाउ पे लेटर सर्विस में रजिस्टर करके यूजर्स अगले महीने सिलेंडर बुकिंग के लिए भी पेमेंट कर सकते हैं.

Share:

  • नर्मदा किनारे बने 92 साल पुराने मंदिर का जीर्णोद्धार, संत और संघियों का होगा जमावड़ा

    Thu May 5 , 2022
    कल से 3 दिन तक होगा प्राण प्रतिष्ठा समारोह, काशी के वैदिकाचार्य आएंगे इन्दौर। खेड़ीघाट पर नर्मदा नदी किनारे बने 92 साल पुराने राज राजेश्वरी आनंद धार्म (Raj Rajeshwari Anand Dharma) का फिर से जीर्णोद्धार (renovation) किया गया है। कल से तीन दिन तक यहां शिव-परिवार की प्राण प्रतिष्ठा होगी, जिसमें संतों ओर संघियों का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved