
इंदौर। शहर में यातायात का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सतत कार्रवाई की जा रही है। इधर, बीच सडक़ पर गाडिय़ां रोककर सवारी बैठाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ आज से मुहिम शुरू की गई है। कल वाहन चलाते वक्त मोबाइल से बात करने वाले 100 लोगों को पकडक़र जुर्माना भरवाया गया।
डीसीपी ट्रैफिक महेश जैन ने बताया कि रेड लाइट सिग्नल का उल्लंघन करने वाले 200 वाहनों पर पिछले तीन दिनों में चालानी कार्रवाई की गई। जैन ने बताया कि बीच सडक़ पर गाडिय़ां रोककर यातायात बाधित करने वाले लोक परिवहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए आज से अभियान शुरू किया गया है। इससे सडक़ दुर्घटनाएं भी बढ़ रही हैं। कल 100 से ज्यादा लोगों को पकडक़र कार्रवाई की गई, जो चलती गाड़ी पर मोबाइल से बात कर रहे थे। उधर रेलवे स्टेशन के बाहर सवारी बैठाने के लिए ऑटौ, मैजिक और वैन वाले सडक़ पर ही गाडिय़ां खड़ी कर देते हैं, जिससे जाम की स्थिति बन जाती है, लेकिन यातायात विभाग इन पर कार्रवाई नहीं कर रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved