img-fluid

कल शहर में ऑटो रिक्शा हड़ताल रिक्शा चालकों में दो फाड़

May 08, 2022

इंदौर।  शहर में कल (Tomorrow) अपनी मांगों को लेकर ऑटो रिक्शा चालकों (uto rickshaw drivers) के एक संगठन ने हड़ताल (strike) की घोषणा की है, वहीं दूसरे संगठन ने इसका विरोध करते हुए रिक्शा चालू रखने की बात कही है, जिसके चलते शहर में कई रिक्शा चलेंगे। जो संगठन हड़ताल (strike) का विरोध कर रहा है, वही पहले इन्हीं मुद्दों पर कई बार प्रदर्शन करने के साथ ही हड़ताल की चेतावनी दे चुका है।


भगवा ऑटो रिक्शा यूनियन (bhagwa auto rickshaw union) द्वारा अपनी दो मांगों को लेकर हड़ताल (strike)  की घोषणा की है। इसमें शहर में संचालित हो रही अवैध बाइक टैक्सी (illegal bike taxi) पर रोक लगाने और 2021 से पहले के ई-चालान (e-challan) माफ करने की मांग शामिल है। यूनियन के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार त्रिपाठी और सचिव राकेश निसौदे ने बताया कि यूनियन द्वारा 17 फरवरी को अपनी मांगों का ज्ञापन संभागायुक्त, पुलिस कमिश्नर, कलेक्टर, आरटीओ सहित ट्रैफिक पुलिस को दिया था, लेकिन अधिकारियों ने इस पर ध्यान नहीं दिया, इसलिए मजबूर होकर कल यह हड़ताल रखी गई है। इस दौरान यूनियन द्वारा नायतामुंडला स्थित आरटीओ ऑफिस (RTO office) जाकर आरटीओ का घेराव और प्रदर्शन किया जाएगा।

Share:

  • एमवाय में सालभर से सीटी स्कैन, एमआरआई जांच बंद

    Sun May 8 , 2022
    12 महीने पहले ही जांच करने वाली कंपनी का कांट्रेक्ट खत्म… बिना टेंडर निकाले एजेंसी का फिर से कार्यकाल बढ़ाने की तैयारी इंदौर। महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज से सम्बन्धित एमवाय सहित अन्य अस्पतालों के मरीज सीटी स्कैन और एमआरआई के लिए कृष्णा डाइग्नोसिस पर निर्भर हैं, जिसका टेंडर पिछले साल 2021 में ही खत्म हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved