उज्जैन।एक 44 वर्षीय अधेड़ महिला को शादी का झांसा देकर एक व्यक्ति ने अपने घर कई दिनों तक रखा और लगातार दुष्कर्म (rape) करता रहा, लेकिन शादी नहीं की। पीडि़त महिला आरोपी के कब्जे से छूटकर उज्जैन आई और पुलिस थाने जाकर प्रकरण दर्ज (Fir) करवाया। थाना प्रभारी के अनुसार इस मामले में इंदौर (Inodre) की एक युवती की भूमिका सामने आई है,जिसकी तलाश जारी है।
वह उसके कब्जे से मुक्त हुई तथा थाने पहुंची। थाना प्रभारी पृथ्वीराज खलाटे के अनुसार महिला की रिपोर्ट पर दुष्कर्म एवं युवती के खिलाफ षडय़ंत्र की धारा में प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं इंदौर की उक्त युवती की तलाश जारी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved