img-fluid

उज्जैन की अधेड़ महिला से इंदौर में दुष्कर्म

May 08, 2022

उज्जैन।एक 44 वर्षीय अधेड़ महिला को शादी का झांसा देकर एक व्यक्ति ने अपने घर कई दिनों तक रखा और लगातार दुष्कर्म (rape) करता रहा, लेकिन शादी नहीं की। पीडि़त महिला आरोपी के कब्जे से छूटकर उज्जैन आई और पुलिस थाने जाकर प्रकरण दर्ज (Fir) करवाया। थाना प्रभारी के अनुसार इस मामले में इंदौर (Inodre) की एक युवती की भूमिका सामने आई है,जिसकी तलाश जारी है।



प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पलदूना निवासी महिला काम की तलाश में इंदौर गई। वह काम की तलाश में एक कम्पनी में गई। यहां एक युवती ने अपने परिचित पुरूष से शादी करवाने का झांसा देकर उसे निर्मल व्यास नामक व्यक्ति को सौप दिया। निर्मल व्यास उसे जनवरी माह से लगातार शादी का झांसा देता रहा और उसके साथ दुष्कर्म करता रहा।

वह उसके कब्जे से मुक्त हुई तथा थाने पहुंची। थाना प्रभारी पृथ्वीराज खलाटे के अनुसार महिला की रिपोर्ट पर दुष्कर्म एवं युवती के खिलाफ षडय़ंत्र की धारा में प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं इंदौर की उक्त युवती की तलाश जारी है।

Share:

  • बड़े पिता ने 14 साल की भतीजी से किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

    Sun May 8 , 2022
    जबलपुर।माढ़ोताल थानांतर्गत (माढ़ोताल थानांतर्गत) बड़े पिता ने रिश्ते को कलंकित करते हुए 14 साल की सगी भतीजी (real niece) से कई दिनों से दुष्कर्म (rape) करता रहा, किशोरी की हालत बिगड़ी तो उसके साथ हो रही घिनौनी हरकत का पड़ोसियों को पता चला पड़ोसियों की मदद से पीडिता ने आज थाने में अपनी शिकायत दर्ज […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved