img-fluid

चीन में फिर विमान हादसा, रनवे पर आग की लपटों में घिरा विमान

May 12, 2022

वीजिंग। चीन में एक बार फिर विमान हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि चीन के चूंगचींग (Chongqing) में गुरुवार को एयरपोर्ट पर तिब्बत एयरलाइन (Tibet Airlines) का विमान टेकऑफ के वक्त रनवे पर फिसल (The plane slid on the runway during takeoff) गया। इस वजह से विमान में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त विमान में 113 यात्री और 9 क्रू मेंबर मौजूद थे। बताया जा रहा है कि आग टेकऑफ के वक्त लगी। विमान में सवार सभी 113 यात्रियों और क्रू मेंबर्स को सुरक्षित निकाल लिया है।


स्थानीय मीडिया के मुताबिक, कुछ यात्रियों को हल्की चोटें भी आई हैं. यह विमान चूंगचींग से न्यिंगची जा रहा था. तभी टेकऑफ के वक्त यह हादसा हो गया। इसके बाद विमान में आग लग गई. हालांकि, सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया। तिब्बत एयरलाइंस ल्हासा में स्थित क्षेत्रीय एयरलाइन है।



Airfleets.net के मुताबिक, इसके पास 28 A319s समेत कुल 39 विमान हैं। चीन में 2 महीने पहले हुआ था भीषण हादसा इससे पहले चीन में 2 महीने पहले ही भीषण हादसा हुआ था। यहां चीन के ईस्टर्न एयरलाइन्स का विमान हादसाग्रस्त हो गया था। यह हादसा गुआंग्शी झुआंग में हुआ था. इस हादसे में 132 लोगों की मौत हो गई थी। विमान में 123 यात्री और नौ क्रू मेंबर्स सवार थे।
विदित हो कि इससे पहले चायना ईस्टर्न एयरलाइंस का बोइंग 737 विमान गुआंग्शी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इसने कुनमिंग से उड़ान भरी थी और औद्योगिक शहर ग्वांगझू जा रहा था। इस हादसे में 132 लोगों की मौत हो गई थी। यह चीन में करीब एक दशक के इतिहास की भीषण त्रासदी है।

Share:

  • श्रीलंका संकट: राष्ट्रपति गोटबाया नहीं छोड़ेंगे पद, इसी सप्ताह नए प्रधानमंत्री की नियुक्ति की घोषणा, सड़कों पर सैनिक तैनात

    Thu May 12 , 2022
    कोलंबो। संकट में घिरे श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने पद छोड़ने से बुधवार को इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि वह इसी हफ्ते नए प्रधानमंत्री एवं मंत्रिमंडल की नियुक्ति करेंगे जो संवैधानिक सुधार पेश करेगा। देश में गंभीर आर्थिक संकट के चलते सरकार के खिलाफ व्यापक प्रदर्शन हो रहे हैं। आर्थिक संकट से निपटने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved