
इंदौर। कॉलेजों में नए शिक्षण सत्र के लिए ऑनलाइन प्रवेश की शुरुआत 2 दिन बाद हो जाएगी। प्रदेश में स्नातक प्रथम वर्ष के लिए तकरीबन 6 लाख छात्रों को इस बार ऑनलाइन आवेदन करने होंगे। यह प्रक्रिया 30 मई तक जारी रहेगी। 6 जून को मेरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी।
उच्च शिक्षा विभाग की ओर से नया शिक्षण सत्र समय पर शुरू किया जा सके, इसके लिए प्रदेश के सभी कॉलेजों में एक साथ ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया 17 मई से शुरू होगी। बीए, बीकॉम, बीएससी, बीबीए, बीसीए, बीएसएससी आदि विषयों में छात्रों को स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करना है। नई शिक्षा नीति की तरह प्रवेश का यह दूसरा साल रहेगा।
नया शैक्षणिक सत्र समय पर शुरू हो इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग की ओर से पूरी तैयारियां की जा चुकी हैं। 30 मई तक इस स्नातक प्रथम वर्ष के आवेदन लिए जाएंगे। इसके बाद 6 जून को पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी। इसके साथ ही स्नातकोत्तर के लिए प्रवेश 18 से 31 मई के बीच ऑनलाइन के माध्यम से पंजीयन कराने की तारीख तय की गई है।
यूनिवर्सिटी में नॉन सीईटी पंजीयन कल से
देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी में नॉन सीईटी के 17 विभागों में 72 पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 मई से शुरू हो रही है। यूनिवर्सिटी में तकरीबन अठारह सौ सीटों के लिए आवेदन प्रक्रिया के लिए छात्रों में उत्साह बना हुआ है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved