
इंदौर। पूरे भारत में रेलवे थ्री एसी श्रेणी के इकोनॉमी कोच लगाने जा रहा है। कई ट्रेनों में कोच लगाए गए हैं और अब इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस में इस कोच को लगाए जाने की तैयारी की जा रही है, जिससे कम किराए में आरामदायक यात्रा मिल सके। जिन ट्रेनों में थ्री एसी कोच लगते हैं, उनमें ये कोच नहीं लगाए जाएंगे, बल्कि स्लीपर कोच के स्थान पर इन कोच को लगाकर यात्रियों को कम किराए में आरामदायक यात्रा की सुविधा दी जाना है। भोपाल रेलमंडल को कुछ कोच मिले हैं, जिन्हें ट्रेनों में लगाने की तैयारी की जा रही है।
फिलहाल भोपाल-जयपुर-भोपाल एक्सप्रेस में ये कोच लगाए गए हैं। सामान्य तौर पर इन कोच में सीट ज्यादा होती हैं। एक सामान्य थ्री एसी कोच में 72 सीटें होती हैं तो इकोनॉमी थ्री एसी में 83 सीटें होती हैं और इनके किराए में कम से कम 10 प्रतिशत का अंतर रहता है। इंदौर से जबलपुर के बीच चलने वाली ट्रेन में ये कोच लगाने की तैयारी की जा रही है। जुलाई अंत या अगस्त माह में ये कोच इस ट्रेन में जोड़ दिए जाएंगे। इसमें दो गुना किराया ही ज्यादा लगेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved