इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर में लैंड करते ही रनवे पर बिगड़ा इंडिगो का विमान, यात्री घबराए

– एयरपोर्ट पर टला हादसा
– रनवे से खींचकर विमान को टर्मिनल तक लाए, 17 मिनट बंद रहा रनवे, दो विमानों की लैंडिंग रोकी
– सुबह बैंगलुरु जाने वाले विमान से यात्रियों को दिल्ली भेजा, सुबह की बैंगलुरु फ्लाइट को किया निरस्त
इंदौर, विकाससिंह राठौर।
इंदौर विमानतल (airport) पर कल रात बड़ा हादसा (accident) टल गया। यहां दिल्ली (delhi) से आए विमान (aircraft) के लैंड (land) करते ही उसके पहियों को खोलने वाले सिस्टम में तकनीकी खराबी आ गई, जिससे लैंडिंग के कुछ ही देर बाद विमान झटके से रनवे पर ही रुक गया। लैंडिंग (landing) के दौरान अगर पहिए ठीक से नहीं खुलते तो बड़ा हादसा हो सकता था। विमान की हालत यह थी कि वह चलकर टर्मिनल (terminal) तक भी नहीं आ पा रहा था। इस पर विमान को टो-बार मशीन से खींचकर लाया गया।
विमानतल से मिली जानकारी के मुताबिक इंडिगो एयरलाइंस (indigo airlines) की फ्लाइट (6ई-2042) रात 10.20 बजे दिल्ली से इंदौर (indore) आती है। कल रात यह विमान 10.34 बजे इंदौर में लैंड हुआ और लैंडिंग के कुछ ही देर बाद रनवे पर ही रुक गया। पायलट (pilot) ने विमान (aircraft) को चलाने की कोशिश की, लेकिन विमान नहीं चला। इस पर पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (traffic control) से संपर्क करते हुए विमान को टर्मिनल तक ले जाने के लिए मदद मांगी। बताया गया कि विमान (aircraft) के हाइड्रोलिक सिस्टम में तकनीकी खराबी आई। यह सिस्टम विमान के टायर को बाहर निकालने और बंद करने का काम करता है। एटीसी ने विमान को टो-बार मशीन से खींचकर टर्मिनल तक लाने के निर्देश दिए। इस पर इंडिगो का स्टाफ तुरंत मशीन लेकर रनवे पर पहुंचा और विमान (aircraft) को खींचकर टर्मिनल तक लाया गया, जहां यात्रियों को उतारा गया, तब उन्होंने चैन की सांस ली।


दूसरे विमान से भेजे यात्री
यह विमान (aircraft) यात्रियों को लेकर वापस दिल्ली जाता है, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण दिल्ली जाने वाले यात्रियों को दूसरे विमान (aircraft) से भेजा गया, जो सुबह बैंगलुरु जाता है। इसके कारण आज सुबह की बैंगलुरु उड़ान को निरस्त किया गया।


17 मिनट तक बंद रहा रनवे, दो विमानों की लैंडिंग रोकी, हवा में लगाते रहे चक्कर
विमान (aircraft) के रनवे पर खराब हो जाने के बाद उसे मशीन की मदद से 10.51 बजे रनवे से हटाया जा सका। इस दौरान 17 मिनट तक रनवे बंद रहा और दूसरे विमानों को उतरने की अनुमति नहीं दी गई। इस दौरान इंडिगो के ही जयपुर (jaipur) और मुंबई से आए विमानों को लैंड करना था, लेकिन इन्हें लैंडिंग की अनुमति देने के बजाय कुछ देर हवा में ही चक्कर लगाने के निर्देश दिए गए। रनवे से विमान हटाए जाने के बाद जयपुर से आकर 10.35 बजे उतरने वाला विमान 11.15 बजे और मुंबई से आकर 10.45 बजे उतरने वाला विमान 11.08 बजे उतर पाया। इसके कारण इन विमानों के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।


सुबह बैंगलुरु जाने वाले विमान से यात्रियों को भेजा दिल्ली, आज बैंगलुरु फ्लाइट रही निरस्त
इंदौर में बिगड़ा विमान (aircraft) रात 10.50 बजे यात्रियों को लेकर दिल्ली जाता है, लेकिन खराबी आने के कारण यह विमान (aircraft) जाने की स्थिति में नहीं था। इस पर इंदौर से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को पहले से आ चुके एक अन्य विमान से रात 11.30 बजे दिल्ली रवाना किया गया। यह विमान रात को इंदौर में ही रुककर सुबह 6.10 बजे बैंगलुरु फ्लाइट बनकर जाता है, लेकिन इसे दिल्ली भेजे जाने के कारण कंपनी ने सुबह की बैंगलुरु ( bangalore) फ्लाइट को निरस्त कर दिया। इसके कारण सुबह बैंगलुरु जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। अधिकारियों ने बताया कि खराब हुए विमान (aircraft) के सुधार के लिए कंपनी ने दिल्ली से आने वाली फ्लाइट से पाट्र्स और इंजीनियर्स बुलवाए हैं। इनसे विमान का सुधार कर रवाना किया जाएगा।

Share:

Next Post

बकाया पेमेंट को लेकर किसानों ने छावनी मंडी में किया हंगामा

Mon May 23 , 2022
मंडी प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी, घंटों विरोध करते रहे परेशान किसान इंदौर। गेहूं बेचने के 20 दिन बाद भी पेमेंट नहीं मिलने से आक्रोशित किसानों ने आज सुबह छावनी मंडी (Chhawni Mandi) में हंगामा कर दिया। उन्होंने मंडी प्रशासन (mandi administration) के खिलाफ नारेबाजी भी की। मामला गरमाता देख मंडी प्रशासन (mandi administration) के अधिकारियों […]