
मप्र को शिक्षा के स्तर पर नंबर वन बनाना है
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की आंगनवाड़ियों (Anganwadis) के लिए ठेला (handcarts) चलाने वाले मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) अब स्कूली शिक्षा (school education) का स्तर सुधारने के लिए माह में 2 बार स्कूल में जाकर बच्चों को पढ़ाएंगे। भोपाल (Bhopal) में आयोजित राष्ट्रीय सर्वे अंवेषण कार्यशाला में मुख्यमंत्री ने कहा कि स्कूली शिक्षा द्वारा बच्चों को समाज से जोड़ना होगा। उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में बच्चों को स्कूली शिक्षा से जुड़ने की बात भी कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले राष्ट्रीय शिक्षा स्तर पर मध्यप्रदेश 17वें नंबर पर था। हम चाहते थे कि हमारी शिक्षा का स्तर सुधरे और हम टॉप-10 में शामिल हों। मुझे इस बात की खुशी है कि हमने इस दिशा में लंबी छलांग लगाई और हम टॉप-5 में शामिल हो गए। आज देश में शैक्षणिक स्तर के मामले में मध्यप्रदेश 5वें नंबर पर है, लेकिन हमें यहीं नहीं रुकना है। हमें 3, 4, 5 से मतलब नहीं। हमें अपने प्रदेश को शैक्षणिक स्तर पर नंबर वन बनाना है। उन्होंने शिक्षाकर्मी कल्चर पर भी सवाल उठाया और कहा कि शिक्षाकर्मी ठीक नहीं हैं। वे गुरुजी हैं, शिक्षक हैं, उन्हें शिक्षाकर्मी नहीं कहा जा सकता।

योगी का 50वां जन्मदिन, काशी में गंगा किनारे बुलडोजर के साथ विशेष आरती
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( Chief Minister Yogi Adityanath) के 50वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर काशी (Kashi) में अलग ही उत्साह देखा जा रहा है। कल शाम वाराणसी (Varanasi) के अस्सी गंगा घाट (Ganga Ghat) किनारे विशेष आरती का आयोजन हुआ। गंगा आरती के दौरान गंगा घाट पर बुलडोजर (bulldozers) को भी शामिल किया गया। आज शाम को सरयू तट पर साधु-संतों और 5 लाख लोगों के आने की संभावना है। यहां योगी आदित्यनाथ विशेष आरती में शामिल होंगे। इस अवसर पर शनिदेव को 56 भोग का प्रसाद चढ़ाया जाएगा। योगी के जन्मदिन पर 5100 किलो का लड्डू भी बनाया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved