जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News) देश मध्‍यप्रदेश

जबलपुरः AAP के महापौर प्रत्याशी ने झाड़ू छाप टोपी पहनने से किया इनकार, वीडियो वायरल

जबलपुर। जबलपुर (Jabalpur) से आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के महापौर पद प्रत्याशी (mayoral candidate) मोहम्मद रईस वली (Mohammad Rais Wali) ने पार्टी के चिन्ह वाली झाड़ू छाप टोपी (broom print cap) पहनने से इनकार कर दिया। आप के प्रत्याशी द्वारा टोपी पहनने से मना करने का वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है।


दरअसल महापौर प्रत्याशी की घोषणा के बाद उन्हें प्रदेश प्रभारी मुकेश गोयल द्वारा आम आदमी पार्टी के सिंबल की टोपी पहनाई जा रही थी। इसी दौरान महापौर प्रत्याशी रईस वली ने कहा सिर के ताज वाली झाड़ू टोपी को दिल में रखा जाएगा, न कि सिर पर। उनके झाड़ू छाप टोपी पहनने से मना करने के बाद उनके लिए अलग से आप की टोपी मंगवाई गई, जिसमें झाड़ू का चिन्ह नहीं बना था। वहीं, इस दौरान महापौर प्रत्याशी ने कहा कि वह झाड़ू छाप टोपी न पहनने के लिए केजरीवाल से बात कर लेंगे।

Share:

Next Post

बढ़ती महंगाई के बीच आम आदमी को राहत, सस्‍ता हुआ खानें का तेल, कंपनियों ने घटाए दाम

Fri Jun 17 , 2022
नई दिल्ली। ‘धारा’ ब्रांड नाम से खाद्य तेल (Edible Oil) बेचने वाली सहकारी कंपनी मदर डेयरी (Mother Dairy) ने सरसों, सोयाबीन और सनफ्लावर तेल के दाम घटा दिए हैं. इसी के साथ अन्य ब्रांडेड तेल कंपनियां (oil companies) भी अपने-अपने ब्रांड के दाम घटाने (depreciate) जा रही हैं. 15 रुपये तक सस्ता हुआ Dhara मदर […]