img-fluid

अग्निपथ को लेकर दिए बयान पर घिरे कैलाश, केजरीवाल ने सेना के जवानों का बताया अपमान

June 19, 2022

भोपाल। केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना को लेकर पक्ष-विपक्ष के बीच तकरार जारी है। अब कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और शिवसेना ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के उस बयान पर निशाना साधा जिसमें उन्होंने अग्निवीरों को भाजपा कार्यालय की सुरक्षा में तैनात करने की बात कही थी।

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता ने देश के युवाओं और सेना के जवानों का अपमान किया है। दरअसल कैलाश विजयवर्गीय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि भाजपा नेता पत्रकारों से कहते हैं कि अगर वो पार्टी कार्यालय में सुरक्षा बनाए रखना चाहते हैं तो अग्निवीरों को प्राथमिकता दी जाएगी।

भाजपा नेता आगे कहते हैं, ‘जब एक अग्निवीर को मिलिट्री की ट्रेनिंग की जाएगी और जब वो 4 साल बाद नौकरी छोड़ेंगे तो उन्हें 11 लाख रुपये मिलेंगे। अगर मैं भाजपा कार्यालय की सुरक्षा के लिए नियुक्ति करना चाहता हूं तो मैं अग्निवीरों को प्राथमिकता दूंगा।’


उनके इस बयान पर अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘देश के युवाओं और सेना के जवानों का इतना अपमान मत करो। हमारे देश के युवा दिन-रात मेहनत करके फ़िज़िकल पास करते हैं, टेस्ट पास करते हैं, क्योंकि वो फ़ौज में जाकर पूरा जीवन देश की सेवा करना चाहते हैं, इसलिए नहीं कि वो BJP के दफ़्तर के बाहर गार्ड लगना चाहते हैं।’

वहीं इसपर कांग्रेस पार्टी की तरफ से ट्वीट कर कहा कि बीजेपी के नेता कैलाश विजयवर्गीय ने अग्निपथ योजना को लेकर सभी संशयों को दरकिनार कर दिया। पार्टी ने आगे कहा कि दिल्ली में उसका सत्याग्रह ऐसी ही मानसिकता के खिलाफ है। वहीं शिवसेना की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि विजयवर्गीय की टिप्पणी ने वर्दी वालों के महत्व को कम कर दिया है।

Share:

  • ड्राइविंग लाइसेंस के नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, जानिए क्या हैं सरकार के नए नियम

    Sun Jun 19 , 2022
    नई दिल्ली: अगर आप भी ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वाले हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. अब आपको ड्राइविंग लाइसेंस के लिए रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस (RTO) के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी. केंद्र सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के नियमों में बदलाव कर दिया है. दरअसल, सरकार ने अब डीएल की प्रक्रिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved