
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 27, 28 एवं 29 में पार्टी प्रत्याशी मालती राय के समर्थन में रोड शो किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि भोपाल के विकास और जनता के कल्याण के लिए मैं कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा। मुख्यमंत्री के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता उमाशंकर गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक शर्मा, महापौर प्रत्याशी श्रीमती मालती राय, जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी, प्रदेश मंत्री राहुल कोठारी सहित पार्षद प्रत्याशी भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने नेहरू नगर चौराहा से पार्टी की महापौर प्रत्याशी श्रीमती मालती राय के समर्थन में रोड शो प्रारंभ किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved