
इंदौर। प्रयागराज (Prayag Raj) से महू (Mhow) और महू से प्रयागराज के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन (Express Train) कल से रीवा (Rewa) के डभौरा स्टेशन (Dabhaura Station) पर भी रुकेगी। इससे इंदौर से रीवा या रीवा से प्रयागराज (Prayag Raj) जाने-आने वाले यात्रियों को सुविधा मिल सकेगी। पश्चिम रेलवे द्वारा इस ट्रेन का प्रायोगिक तौर पर अगले छह माह के लिए डभौरा में अस्थायी स्टाप बनाया गया है।
डॉ आंबेडकर नगर (महू) (Mhow) से शुरू होकर प्रयागराज (Prayag Raj) जाने और आने वाली ट्रेन (14115/14116) रीवा (Rewa) जिले के डभौरा स्टेशन (Dabhaura Station) पर जाते समय 3.54 बजे पहुंचेगी और 1 मिनट के स्टॉप के बाद 3.55 बजे रवाना होगी, वहीं वापसी के समय यह शाम 4.37 बजे यहां पहुंचेगी और 4.38 बजे निकलेगी। रेलवे पीआरओ खेमराज मीना ने बताया कि इससे रीवा के यात्रियों को इस ट्रेन की सुविधा भी मिल सकेगी, वहीं इंदौर से रीवा (Rewa) जाने वाले यात्रियों को भी सुविधा होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved