
भोपाल। मध्य प्रदेश में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि अब उनकी उम्र रेस की नहीं रेस्ट की है। कमलनाथ (Kamal Nath) ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) से रेस लगाने की चुनौती दी थी। मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ की जिंदादिली को सलाम है, लेकिन उन्हें समझना चाहिए कि उनकी उम्र रेस लगाने नहीं रेस्ट करने की है।
उन्होंने कहा कि वैसे वह रेस लगाने की जगह विकास की रेस लगाते तो उनके विधायक छोड़कर नहीं जाते। पार्टी नहीं टूटती। मिश्रा ने कहा कि वैसे भी काम करने और मुंह चालने में अंतर होता है। नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ ने इस उम्र में रेस लगाने का जोखिम न लेने की सलाह भी दी।
वहीं, नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी का विरोध करते करते देश का विरोध करने लगे हैं। विकास की बात कभी नहीं करेंगे। यह लोग चाहते हैं जैसी स्थिति श्रीलंका की है। वहीं यहां की हो पर ऐसा कभी नहीं होगा। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दूसरे चरण के नगरीय निकाय चुनाव को लेकर जनता से बुधवार को मतदान करने की अपील की। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मतदान सभी को करना चाहिए, मतदान लोकतंत्र का महादान है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved