
गुना। विदित है कि प्रतिवर्ष दिनांक 20 अगस्त को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जाता है । इस दिन समस्त शासकीय कार्यालयों में अधिकारियों, कर्मचारियों को सद्भावना दिवस प्रतिज्ञा दिलाई जाती है। इस वर्ष दिनांक 19 एवं 20 अगस्त को शासकीय अवकाश होने से भारत सरकार द्वारा दिनांक 18 अगस्त को सभी शासकीय कार्यालयों में सद्भावना दिवस प्रतिज्ञा दिलाये जाने के निर्देश दिये गये । निर्देशानुसार आज दिनांक 18 अगस्त को गुना पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव द्वारा अपने कार्यालय के समस्त स्टाफ को निर्धारित समय प्रात: 11 बजे सद्भावना दिवस प्रतिज्ञा दिलाई गई ।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह, पीए टू एसपी निरीक्षक अनिल साहू, सूबेदार अविनाश उमरैया, सूबेदार यशवन्त रघुवंशी, मुख्य लिपिक उप निरीक्षक शिशुपाल सिंह चौहान, रीडर टू एसपी उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह बैस, स्?टेनो टू एएसपी उपनिरीक्षक गोविन्द यादव सहित समस्त कार्यालय स्टाफ मौजूद रहा। इसी प्रकार जिले के सभी पुलिस कार्यालयों, थाना एवं चौकियों पर भी पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों को सद्भावना दिवस प्रतिज्ञा दिलाई गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved