img-fluid

नागदा-जावरा बायपास पर खड़े ट्रक में घुसी कार, पाँच घायल

June 16, 2025

नागदा। नागदा-जावरा बायपास पर रुद्राक्ष होटल के समीप कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हाइवे के रास्ते चामुंडा माता मंदिर की तरफ जा रही कार खडे ट्रक में जा घुसी। हादसे में कार सवार सभी पांच लोग घायल हुए है, जिन्हें राहगीरों की मदद से सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जिसमें दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें उज्जैन रैफर किया गया।



दरअसल, कार क्रमांक एमपी 13 जेडके 3640 चामुंडा माता की तरफ जा रही थी। बताया जा रहा है कि कार के सामने से आ रहे वाहन की हेडलाइट कार पर पड़ी जिससे कार अंतुलित होकर खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे में कार चालक गोपी पिता जयराम निवासी पुवाडलिया सहित पाँच लोग घायल हुए है। घायलों में दो बच्चे, एक महिला, एक युवती भी थी। हादसे के दौरान सभी बेहोशी की हालत में थे, ऐसे में किसी के भी नाम सामने नहीं आए है। हादसे में कार आगे से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घायलों को कार का गेट तोड़कर बाहर निकाला गया। चूंकि घायलों की हालत गंभीर थी, ऐसे में एबुलेंस के आने का इंतजार करने की बजाए बजरंग दल पदाधिकारी मनीष व्यास, देवेंद्र सेन, अविनाश पवार ने घायलों को निजी वाहनों से अस्पताल पहुँचाया। दो घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें इलाज के लिए उज्जैन रैफर किया गया। हादसे की सूचना पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि ओपी गेहलोत भी पहुँच गए थे। मनीष ने बताया कि कार में चालक गोपी सहित एक विवाहित, एक युवती सहित दो बच्चे बैठे थे। सभी पुवाडलिया के होकर पड़ोसी हैं। कार की अगली सीट पर बैठे एक बच्चे को छोड़ बाकी सभी बेहोशी की हालत में थे।

Share:

  • किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे जिम्मेदार

    Mon Jun 16 , 2025
    सूखे नीम का पेड़ गिरा तो बड़ी जनहानि, दुर्घटना की पूरी आशंका महिदपुर रोड (गोपाल उपाध्याय)। नगर के मुख्य मार्ग हायर सेकेंडरी स्कूल सब्जी मंडी चौराहे पर सड़क के किनारे स्थित एक सूखा नीम का पेड़ कभी भी बड़े हादसे की वजह बन सकता है। सब्जी विक्रेता से लेकर आसपास के व्यापारियों ने ग्राम पंचायत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved