img-fluid

आष्टा नगर को स्वच्छ बनाने के लिए 4 प्रकार के कचरे के बारे नागरिकों को किया जा रहा जागरूक

August 19, 2022

आष्टा। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के लिए नगर पालिका परिषद आष्टा के एसडीएम आनंद सिंह राजावत के निर्देशानुसार एवम मु य नगरपालिका अधिकारी नंदकिशोर परसानीया के आदेशानुसार एवं सहयोगी संस्था एवीएस कंसलटेंसी की टीम के द्वारा वार्ड नं 18-15 में होटल और रेस्टोरेंट व्यापारियों को 4 प्रकार के कचरे के बारे में जानकारी दी गई। और नगर वासियों को स्वच्छता के प्रति सजग रहने के लिए जागरूक किया और होटल व्यापारियों को बताया कि अपने.अपने दुकानों पर 4 प्रकार के डस्टबिन रखें नीला ए हराएपीला ए और कालाए 1 नीले डस्टबिन में सुखा कचरा जैसे कि पन्नी प्लास्टिक अखबार पोस्टर लोहा का पानी की बोतल आदि रखें 2 हरा डस्टबिन में गीला कचरा में जैसे पेड़ पौधे की पत्तियां प्याज के छिलके खराब सब्जियां खराब फल हरा धनिया रात चाय की पत्ती हरी घास फूस आदि 3 पीला डस्टबिन में जैव अपशिष्ट जैसे डायपरए सेनेटरी नेपकिनए पट्टीए टिशूए पेपरएग्लब्स मास्क आदि 4 काले डस्टबीनमें घरेलू हानिकारक कचरा जैसे टूटे हुए काचए ट्यूबलाइटए प्रयोगमें लाई गई ब्लैडए काच की बोतले आदि।


जैसे डालें कचरे को रोड ना लिया एवं खाली प्लाट में नहीं डालें नाही रोड एवं दुकान के आर्ट साइड में इक_ा करें जिससे कि हमारे नगर में गंदगी हो हमारा वार्ड गंदा हो हमारी दुकानों के सामने गंदगी हो रोड पर गंदगी हो ऐसा नहीं करें कचरे को हमें हमेशा डस्टबिन में रखना चाहिए इस अवसर पर नपा सहायक यंत्री अनिल धुर्वे उपयंत्री आदित्य तलनीकार स्वच्छता निरीक्षक मनोहर सिंह जावरिया दरोगा विनोद सांगते एवं सहयोगी संस्था एवीएस कंसल्टेंसी की टीम ज्ञान सिंह बामनिया मोहमद अकबर अंसारी देवराज अटेरिया लीलाधर व्यापारी गण देवकरण राठौर राकेश मालवीय रेवाराम बामनिया विक्रम सिंह मेवाडा धर्मेंद्र सिंह चंदर सिंह मालवीय द्वारका शर्मा सूरज राजपूत जीवन विश्वकर्मा मोर सिंह मेवाड़ा अर्जुन मेवाड़ा संतोष मेवाड़ा ओम प्रकाश आदि एवं नगरवासी उपस्थित थे।

Share:

  • एसपी ने पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों को दिलाई प्रतिज्ञा

    Fri Aug 19 , 2022
    गुना। विदित है कि प्रतिवर्ष दिनांक 20 अगस्त को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जाता है । इस दिन समस्त शासकीय कार्यालयों में अधिकारियों, कर्मचारियों को सद्भावना दिवस प्रतिज्ञा दिलाई जाती है। इस वर्ष दिनांक 19 एवं 20 अगस्त को शासकीय अवकाश होने से भारत सरकार द्वारा दिनांक 18 अगस्त को सभी शासकीय कार्यालयों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved