img-fluid

पाकिस्तानी एक्ट्रेस का विराट पर आया दिल, खुलेआम जाहिर की अपनी दीवानगी

September 09, 2022

हरारे। पाकिस्तानी (Pakistan) फेमस मॉडल और एक्ट्रेस मथिरा (Mathira) अपने सिजलिंग अंदाज के लिए जानी जाती है, हालंकि इन दिनों वे अपने लुक के साथ-साथ अपने बयान को लेकर भी सुर्खियों में बनी हुई है। एशिया कप (Asia Cup) के अपने आखिरी मैच में भारत (India) ने अफगानिस्तान (Afganistan) पर जबर्दस्त जीत दर्ज की, इस जीत के हीरो रहे विराट कोहली (Virat Kohli) को लकेर पाकिस्तनी मॉडल ने अपनी फिलिंग्स जाहिर की है, पाकिस्तानी एक्ट्रेस मथीरा का सोशल मीडिया पोस्ट काफी वायरल हो रहा है। एक्ट्रेस मथीरा ने कोहली को सलाम किया है, और उनका वीडियो शेयर उस पर रिएक्शन भी दिया है। मथीरा मॉडलिंग, डांसर, टेलीविजन होस्ट, के साथ सिंगर और एक्ट्रेस भी हैं।

कोहली की इस अदा पर फिदा हुई मॉडल मथीरा

टीम इंडिया के प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली ने इस मुकाबले से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, ‘जब आप इतनी ईमानदारी से क्रिकेट खेलते हो तो फिर देने वाला ऊपर वाला ही होता है। बाकि आप हाथ-पैर कितने भी मार लो जब उसने देना है तभी देना है। मैं तो अपनी लाइफ ऐसे ही जीता हूं। जबतक मैं खेल सकता हूं ऐसे ही खेलूंगा।’ विराट के भगवान पर भरोसे की बात फेमस मॉडल और एक्ट्रेस मथीरा को बहुत पसंद आई और उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उनका वीडियो शेयर कर लिखा, ‘इसलिए मैं विराट कोहली की फैन हूं।’

जानिए आखिर कौन हैं मथीरा मोहम्मद

फेमस एक्ट्रेस मथीरा मोहम्मद पाकिस्तान-जिम्बाब्वे की मॉडल हैं। मथीरा मोहम्मद वैसे तो पाकिस्तानी मूल की हैं लेकिन उनका जन्म हरारे में हुआ था। मथीरा मॉडलिंग, डांसर, टेलीविजन होस्ट, के साथ सिंगर और एक्ट्रेस भी हैं। मथीरा ने कई टेलीविजन शो होस्ट किए हैं साथ ही वो म्यूजिक वीडियो में भी आई हैं। हाल ही में मथीरा मोहम्मद मूवी मैं हूं शाहिद अफरीदी में अपने आइटम सॉन्ग की वजह से काफी मशहूर हुई थी फेमस हुई थी।

Share:

  • राहुल गांधी के साथ चले पटवारी

    Fri Sep 9 , 2022
    भोपाल। प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं विधायक जीतू पटवारी कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में साथ चल रहे हैं। वे यात्रा के पहले दिन से उनके साथ है। पटवारी के अलावा कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी भी राहुल गांधी के साथ यात्रा में कदमताल कर रहे हैं। चौधरी ने कन्याकुमारी से बताया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved