img-fluid

आमिर खान बेटी को बॉयफ्रेंड ने फिल्मी अंदाज में किया प्रपोज, वीडियो वायरल

September 23, 2022

नई दिल्‍ली। फिल्म अभिनेता आमिर खान (actor amir khan) की लाडली बेटी इरा अक्सर (IRA often) अपनी पसर्नल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। इरा सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैं और अक्सर अपनी बेबाक राय खुलकर रखने के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में इरा ने सोशल मीडिया (social media) पर एक वीडियो शेयर किया है,जिसमें उनके लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे (boyfriend nupur shikre) उन्हें प्रपोज करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए इरा ने लिखा-‘पोपाई- उसने हां कह दिया, इरा- हीहीही मैंने हां कह दिया।’


इरा ने जो वीडियो शेयर (video share) किया है, उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि वह किसी स्पोर्ट्स इवेंट में मौजूद हैं। इसी बीच नुपुर आते हैं और इरा को फिल्मी अंदाज में घुटनों के बल बैठकर प्रपोज करते हैं। जब इरा हां कर देती हैं, तो वह उन्हें अंगूठी पहनाते हैं और दोनों किस करते हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं इरा के इस पोस्ट पर फैंस के साथ -साथ सेलेब्स भी प्रतिक्रिया देते हुए दोनों को बधाई दे रहे हैं।

गौरतलब है कि नूपुर इरा के फिटनेस कोच (fitness coach) भी हैं और दोनों काफी समय से एक -दूसरे को डेट कर रहे हैं। इरा अक्सर नुपुर के साथ सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें साझा करती रहती हैं। नुपुर इरा के साथ अक्सर फैमिली फंक्शन में भी स्पॉट किए जाते हैं। वहीं, आमिर खान के साथ भी इरा और नुपुर को कई बार देखा गया है।

Share:

  • सत्ता-संगठन के मामले में कांग्रेस से आगे निकले गहलोत

    Fri Sep 23 , 2022
    राष्ट्रीय संगठन और राजस्थान की सत्ता अपने हाथ में रखने बनाया प्लॉन जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री (chief minister) अशोक गहलोत सत्ता और संगठन (power and organization) की बागडोर अपने हाथ में रखने के आरएसएस के फार्मूले (Formula) को अपनाने में कांग्रेस आलाकमान (Congress highcommon) से से भी आगे निकलते दिख रहे हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved