
आदिवासी और अनूसूचित जनजातियों के लिए शिवराज की बड़ी घोषणा
बांसवाड़ा। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने जनजाति वर्ग (Tribal Section) के कल्याण के लिए भगवान बिरसा मुंडा (Birsa Munda) की जयंती 15 नवम्बर से मध्यप्रदेश में पेसा एक्ट लागू किए जाने का ऐलान किया, जिसके तहत अनुसूचित क्षेत्रों या आदिवासी क्षेत्रों (Tribal Areas) में रह रहे लोगों के लिए ग्रामसभा द्वारा स्वशासन को बढ़ावा दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने राजस्थान (Rajasthan) के बांसवाड़ा के मानगढ़ हिल पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री की मौजूदगी में 15 नवम्बर जन जातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने का भी निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी को प्रणाम करता हूं कि उन्होंने भारत के उन अमर बलिदानियों के स्मारक बनाने का फैसला लिया जिन्हें इतिहास में उचित स्थान नहीं मिला। मानगढ़ की भूमि पर जिन 1500 से अधिक भील भाई-बहनों ने बलिदान दिया उनकी आत्मा आज प्रसन्न हो रही होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved