img-fluid

इस खूबसूरत एक्ट्रेस के लिए हुई थी प्रभास और गोपीचंद की लड़ाई, जानिए वजह

January 07, 2023

मुंबई: नंदामुरी बालकृष्ण द्वारा होस्ट किए चैट शो में पहले प्रभास की शादी और उनकी अभिनेत्रियों के साथ उनके लिंक-अप के कारण के बारे में पता चला था. जबकि लेटेस्ट एपिसोड में गोपीचंद के साथ उनकी दोस्ती के बारे में कुछ और रोचक बात सामने आई है. वीडियो को जबरदस्त रेस्पांस मिल रहा है और इस पर रिकॉर्डतोड़ व्यूज आ रहे हैं.

शो के दौरान जब बलय्या ने प्रभास और गोपीचंद से उस अभिनेत्री के बारे में पूछा कि वो कौन है जिसके लिए वे दोनों 2008 में लड़े थे. तब प्रभास ने कहा, ‘मुझे मत बताओ…’और गोपीचंद को रोका लेकिन उन्होंने खुलासा कर किया कि ‘ये वाक्या 2008 में नहीं बल्कि 2004 का है सर और हम दोनों तृषा कृष्णन के लिए लड़े थे.’

प्रभास और गोपीचंद साउथ एक्ट्रेस के लिए फिल्म ‘वर्षम’ में लड़े थे. जब शो में उस फोटो को दिखाया गया तो आदिपुरुष स्टार ने शर्माते और हंसते हुए कहा, ‘मैं तुम्हारे लिए नहीं गिरा था, कुछ हो तो बताओ.’ तब वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े.


तभी गोपीचंद ने प्रभास को उस पर बिठाने की कोशिश की और तुरंत बालकृष्ण ने स्क्रीन पर एक फोटो दिखाई. उस फोटो को देखकर प्रभास ने कहा, ‘मेरे कंगारू के झांसे में मत आना सर.’ गोपी ने कहा, ‘आपने ही वो फोटो खींची है.’ बालकृष्ण तुरंत यह कहते हुए उग्र हो गए, “मैं इसे बर्दाश्त नहीं कर सकता बेबी…

शो के दौरान प्रभास से पूछा गया कि वे अपने खाली समय में क्या करते हैं तो उन्होंने बताया कि वे फिल्में देखना पसंद करते हैं या अकेले खरीदारी करना पसंद करते हैं. उन्हें अपने आसपास किसी का होना पसंद नहीं है क्योंकि वो एक बहुत ही प्राइवेट पर्सन हैं.

साथ ही प्रभास ने ये भी बताया कि अगर वे किसी को शॉपिंग के लिए ले जाना चाहते हैं, तो वो या तो नयनतारा या तमन्ना को साथ ले जाते हैं. बात अगर वर्कफ्रंट को लेकर करें तो अभिनेता इन दिनों कृति सेनन के साथ आदिपुरुष दीपिका पादकोण के साथ प्रोजेक्ट के और श्रुति हासन के साथ सालार में बिजी हैं.

Share:

  • Rishabh Pant के दाएं पैर के लिगामेंट का ऑपेशन हुआ, जानें हेल्थ के बारे में नया अपडेट

    Sat Jan 7 , 2023
    नई दिल्ली: ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को पिछले दिनों अच्छे इलाज के लिए देहरादून से मुंबई शिफ्ट किया गया था. नए साल से पहले दिल्ली से रुड़की घर जाते हुए उनका भयानक एक्सीडेंट हो गया था. इसके बाद उनके कार में आग तक लग गई थी. जानकारी के अनुसार, उनके दाएं पैर के लिगामेंट का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved