img-fluid

MP: भाजपा नेता की सड़क हादसे में मौत

January 11, 2023

छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले (Chhindwara District) के भाजपा नेता और पेंच परियोजना के डूब प्रभावितों (drowning victims) के लिए संघर्षरत किसान संघर्ष समिति के नेता राकेश वर्मा (Rakesh Verma) की सड़क हादसे में मौत हो गई। इससे उनके समर्थकों में शोक व्याप्त है। दुर्घटना लालू पिपरिया-जमुनिया (Lalu Pipariya-Jamunia) मार्ग की बताई जा रही है। राकेश वर्मा अपने साथी को छोड़ने के लिए बाइक से लालू पिपरिया गए हुए थे। लौटते वक्त उन्हें अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। लगभग एक घंटे तक वे जख्मी हालत में सड़क पर ही पड़े रहे।

बाद में यहां से गुजरे कुछ राहगीरों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और वर्मा को घायल अवस्था में जिला चिकित्सालय ले गए। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद भूला मोहगांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी।


राकेश वर्मा पेंच परियोजना के डूब प्रभावित परिवारों की समस्या को हल कराने को लेकर हमेशा सक्रिय रहते थे। उन्होंने काफी समय तक किसान संघर्ष समिति से जुड़कर किसानों के हित में भूमिका निभाई थी। हादसे के बाद उनके परिवार में शोक का माहौल है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के बाद राकेश के सिर में गंभीर चोट आई है। इसके कारण काफी खून बह गया था। यदि वे समय रहते वह अस्पताल पहुंच जाते तो शायद उनकी जान बच सकती थी। डॉक्टरों का कहना है कि ज्यादा खून बहने के कारण उनकी हालत बिगड़ गई और मौत हो गई।

Share:

  • MP: कांग्रेस नेता राजा पटेरिया की जमानत अर्जी खारिज

    Wed Jan 11 , 2023
    जबलपुर: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट (High Court) ने बेहद तीखी टिप्पणी के साथ कांग्रेस नेता राजा पटेरिया (Congress leader Raja Patria) की जमानत अर्जी खारिज कर दी है. जस्टिस संजय द्विवेदी (Justice Sanjay Dwivedi) ने अपने फैसले में कहा कि आज कल ये फैशन बन गया है. कोई भी नेता लोकप्रियता हासिल करने के लिए इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved