
लखनऊ। अलाया अपार्टमेंट हादसे (Alaya Apartment Incident) में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 14 लोगों को बचाया गया। इसमें सपा प्रवक्ता अब्बास हैदर का 6 वर्षीय बच्चा मुस्तफा भी शामिल है। बच्चे का इलाज एसपीएम सिविल अस्पताल (SPM Civil Hospital) में चल रहा है. मुस्तफा ने बताया कि कैसे उसकी जान एक कार्टून (Cartoon) ने बचा ली।
मुस्तफा ने कहा, ‘जब पांच मंजिला अलाया अपार्टमेंट हिल रहा था तो वह बेड के नीचे छिप गया था।’ उसने बताया कि वह एक कार्टून देखता है, जिसमें बताया गया था कि भूकंप के समय क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए, जैसे ही उसे लगा कि इमारत हिल रही है, उसे याद आ गया और वह तुरंत बेड के नीचे छिप गया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved