img-fluid

प्राचार्या को जलाने वाले गुंडे के हौैंसले पुलिस ने बढ़ाए…प्राचार्य और प्रोफेसर एक साल में चार बार थाने पर कर चुके थे छात्र के खिलाफ शिकायत

February 23, 2023


इंदौर। प्राचार्या विमुक्ता शर्मा को जिस पूर्व छात्र ने कॉलेज परिसर में ही पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया था, उसके खिलाफ प्राचार्य और वहां के प्रोफेसर सिमरोल थाने में चार बार लिखित शिकायत दे चुके थे, लेकिन पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया।

प्राचार्या की हालत गंभीर बनी हुई है, लेकिन घटना के बाद अब कई बातें समाने आ रही है। फाइनल ईयर में पांच विषयों में फेल छात्र अपनी मार्कशीट को लेकर आए दिनों प्रोफेसर और प्राचार्या को धमकाता था। 2021 से 2022 के बीच विमुक्ता शर्मा प्राचार्य, प्रोफेसर उमेश अटलेरिया और प्रोफेसर विजय पटेल भी छात्र के खिलाफ अलग-अलग समय सिमरोल थाने जाकर चार बार लिखित शिकायत दे चुके थे कि वह उनके साथ मारपीट, फोन पर धमकी और कॉलेज में घुसकर हंगामा करता है, लेकिन पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया। यदि पुलिस उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करती तो यह घटना टल सकती थी।


चिन्हित अपराधों में शामिल किया, छात्र को किया गिरफ्तार

पुलिस सिमरोल के अनुसार मामले की गंभीरता को देखते हुए विमुक्ता शर्मा के मामले को पुलिस ने चिन्हित अपराध में शामिल किया है। ताकि समय में चालान, जांच और सजा हो सके। इसके अलावा छात्र आशुतोष श्रीवास्तव की पुलिस ने आज अधिकृत रूप से गिरफ्तारी ले ली है और आज उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड लिया जाएगा।

 

Share:

  • आज 120 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन

    Thu Feb 23 , 2023
    निरीक्षण का दूसरा दिन…जल्द यात्री ट्रेन शुरू करने की मिलेगी अनुमति इंदौर। उज्जैन-देवास-इंदौर के कड़छा-बरलई सेक्शन में बिछाई गई दोहरी लाइन का आज लगातार दूसरे दिन निरीक्षण के बाद कड़छा से बरलई के बीच 37 किलोमीटर लंबे हिस्से में 120 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रेन दौड़ाकर स्पीड ट्रायल लेंगे। माना जा रहा है […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved