
इंदौर। देवास-नारंजीपुर रेल लाइन सेक्शन (Dewas-Naranjipur rail line section) की बत्ती गुल होने से इंदौर जाने और आने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हो गई और देवास के पास जहां खड़ी थी, वहीं खड़ी रह गई। जैसे ही बत्ती गुल हुई वैसे ही इंदौर-उज्जैन, नागदा पेसेंजर और उज्जैन-इंदौर पेसेंजर ट्रेन देवास के पास खड़ी हो गई। इंदौर-नागदा पैसेंजर ट्रेन के एक हिस्से में रेल लाइन के दोहरीकरण का काम भी चल रहा है, उधर देवास-उज्जैन ट्रेन बायपास पर बने रेलवे ओवर ब्रिज के पास खड़ी ैैहै। दोनों ही ट्रेनों को टावर वेगन पहुंचने का इंतजार है, जो पटरियों को खाली करा सके। इन ट्रेनों के रुकने की वजह से जहां दूसरी ट्रेनों के अटकने की आशंका है, वहीं ट्रेन में बैठे यात्री बुरी तरह परेशान है। समाचार लिखे जाने तक करीब एक घंटे तक बिजली गुल रही
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved