मुंबई (Mumbai)। मशहूर सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) सालों से अपने गानों से फैंस का मनोरंजन (Entertainment) करते आ रहे हैं। वह अपनी पर्सनल लाइफ (personal life) की वजह से भी सुर्खियों में भी बने रहते हैं, लेकिन अब उन्होंने अपने दोस्त को एक अनमोल तोहफा दिया है।
View this post on Instagram
मीका सिंह ने अपने बचपन के दोस्त कंवलजीत सिंह को मर्सिडीज कार गिफ्ट की है। मीका के दोस्त कंवलजीत सिंह ने इस मर्सिडीज जीएल क्लास कार की फोटो शेयर कर यह जानकारी दी है। इस फोटो में वो और मीका सिंह एक कार के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। कंवलजीत ने अपने सपनों की कार तोहफे में मिलने के बारे में एक लंबी पोस्ट भी लिखी।
अब इतना बड़ा दिल दिखाने के लिए मीका की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है। इस बारे में बात करते हुए मीका सिंह ने कहा, ‘हम हमेशा अपने लिए सब कुछ खरीदते हैं, लेकिन उन लोगों के बारे में नहीं सोचते जो हमारे लिए कड़ी मेहनत करते हैं। मैं चाहता हूं कि मेरा दोस्त बहुत खुश रहे। ऐसे में अब मीका की दरियादिली की हर तरफ चर्चा हो रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved