img-fluid

ई-कोर्ट से सिस्टम और नागरिकों के बीच कम होगी खाई : CJI चंद्रचूड़

March 12, 2023

नई दिल्‍ली (New Delhi)। भविष्य में न्यायपालिका (Judiciary) का भी काम डिजिटलाइजेशन (digitalization) में किया जा सकता है। यह बात भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ (Chief Justice DY Chandrachud) ने शनिवार को ‘स्मार्ट कोर्ट एंड फ्यूचर ऑफ ज्यूडिशियरी’ विषय पर एक सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने मुख्य रूप से न्यायपालिका में तकनीक के इस्तेमाल और ई-कोर्ट के भविष्य पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि ई-कोर्ट भविष्य की न्यायपालिका है, जहां डिजिटलाइजेशन, ई-फाइलिंग, वर्चुअल कोर्ट और ई-पेमेंट से कागज रहित अदालती कार्यवाही होगी। साथ ही, कोर्ट की सुनवाई के लिए विभिन्न स्थानों पर लोगों को ऑडियो-वीडियो स्ट्रीमिंग की सुविधा भी दी जाएगी।



मुख्य न्यायाधीश जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा कि भारत जैसे विविधतापूर्ण देश में न्याय प्रणाली को यह सुनिश्चित करने की भी जरूरत है कि सभी को समय पर और प्रभावी न्याय मिले। उन्होंने अपने संबोधन में आगे कहा कि उस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए यह अनिवार्य हो गया है कि हम नागरिकों और न्याय प्रणाली के बीच की खाई को पाटने के लिए तकनीक (Technology) का उपयोग करें।

मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि इसके अलावा, अब एक वैश्विक सहमति है कि न्याय केवल एक ‘संप्रभु कार्य’ नहीं है, बल्कि एक ‘आवश्यक सेवा’ है। इसलिए स्मार्ट कोर्ट के हमारे डिजाइन को इस बदलाव को अपनाना चाहिए और तकनीक का भरपूर इस्तेमाल किया जाना चाहिए।
मुख्य न्यायाधीश ने आगे कहा कि ई-न्यायालय परियोजनाओं के दो चरण समाप्त हो गए हैं और तीसरे चरण में एक मजबूत राष्ट्रव्यापी निगरानी तंत्र विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसमें पेपरलेस अदालतों का टारगेट रखा गया है, साथ ही पारदर्शिता, पहुंच और जवाबदेही को बेहतर करने के लिए (सुनवाई की) लाइव स्ट्रीमिंग पर फोकस किया जाएगा।

Share:

  • गैर-बीजेपी दलों की बैठक में बिफरे अब्दुल्ला, कहा 24 करोड़ मुसलमानों को चीन भेजोगे?

    Sun Mar 12 , 2023
    श्रीनगर (Srinagar)। नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला (National Conference President Dr. Farooq Abdullah) की ओर से शनिवार को जम्मू में उनके निवास पर सर्वदलीय बैठक (all party meeting) बुलाई गई। बैठक में विभिन्न विपक्षी पार्टियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया जबकि पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती (PDP President Mehbooba Mufti) इस बैठक में हिस्सा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved