img-fluid

भाजपा का नया फार्मूला दिग्गजों के नहीं कटेंगे टिकट, रिश्तेदारों को मौका

March 15, 2023

नई दिल्ली। वर्ष के अंत में होने वाले तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में भाजपा गुजरात और हिमाचल (BJP Gujarat and Himachal) जैसी गलती नहीं दोहराएगी। कई विधायकों के टिकट काटे जाने के कारण पार्टी को बगावत का सामना करना पड़ा था, जिससे दोनों ही राज्यों में बड़ा नुकसान हुआ था। कर्नाटक, मप्र सहित जिन राज्यों में चुनाव होना हैं, उन राज्यों में भाजपा नए फार्मूले के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी।


गुजरात फार्मूले की तरह वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने कई विधायकों के टिकट काटने की बात कही थी, लेकिन अब पार्टी में विद्रोह और बगावत को रोकने के लिए अब पार्टी उस क्षेत्र के दमदार और जनाधार वाले नेता को टिकट देगी। चाहे वह फिर किसी भी दल से आकर पार्टी में शामिल हुआ हो, साथ ही कर्नाटक में भाजपा दिग्गज नेताओं के रिश्तेदारों को टिकट देने से परहेज नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि यहां के राजनीतिक हालात कुछ अलग हैं। अगर दिग्गज नेताओं के रिश्तेदारों को टिकट नहीं मिला तो वे पार्टी छोड़ सकते हैं या बागी हो सकते हैं। गौरतलब है कि गुजरात में भाजपा के 42 और हिमाचल में 11 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे थे, जिसके चलते पार्टी में बड़े पैमाने पर बगावत शुरू हो गई थी।

Share:

  • चुनाव से पहले ही घोषणाओं की झड़ी लगा गए केजरीवाल

    Wed Mar 15 , 2023
    भोपाल में भाजपा सरकार को घेरने के साथ-साथ सिंगरौली को ट्रेलर बताया इन्दौर। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल (National Convener of Aam Aadmi Party and Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) भोपाल में पार्टी के कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भरकर चुनाव से पहले ही घोषणाओं की झड़ी लगा गए। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved