
नई दिल्ली: पहलवानों (wrestlers) के जंतर-मंतर (Jantar Mantar) पर जारी प्रदर्शन में अब पंजाब के किसान संगठन (farmers organization) भी कूदने जा रहे हैं. पंजाब के बड़े किसान संगठनों (farmer organizations) में से एक भारतीय किसान यूनियन (उग्राहां) ने ऐलान किया है कि 7 मई को संगठन बड़ी संख्या में महिलाओं के साथ जंतर-मंतर पर पहलवानों के समर्थन में शामिल होंगे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved