img-fluid

बीजेपी का नीतीश पर तंज, कहा- कांग्रेस के जीतने से टूटा नीतीश का पीएम बनने का सपना

May 16, 2023

पटना (Patna) । जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) नजदीक आ रहे हैं। वैसे ही सियासी दलों की जुबानी जंग भी तेज होने लगी है। बिहार बीजेपी (Bihar BJP) के अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Chowdhary) ने एक बार फिर से महागठबंधन सरकार को घेरा है। बाबा बागेश्वर (Baba Bageshwar) को लेकर जारी सियासत पर उन्होने आरोप लगाया है कि राजद ने जिस तरह बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर का विरोध किया वह दुर्भाग्यपूर्ण है। तुष्टीकरण की नीति के कारण लाठी-डंडे के साथ विरोध करने की बात कही जा रही है। सभी को प्रवचन देने और तकरीर करने का अधिकार है। धीरेंद्र शास्त्री की हनुमंत कथा के दौरान हुई श्रद्धालुओं की खराब तबीयत और लोगों के बेहोश होने की घटना के लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया, और कहा कि कथास्थल पर सरकारी व्यवस्था नहीं है। प्रदेश भाजपा कार्यालय में सहयोग कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे सम्राट चौधरी।


तुष्टीकरण में फंसी नीतीश सरकार
उन्होने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की गई थी। सरकार तुष्टीकरण में फंस गई है। बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति बदतर हो गई है। उत्तरप्रदेश का उदाहरण देते हुए कहा कि आज वह प्रदेश इसलिए आगे बढ़ रहा है क्योंकि वहां कानून का राज स्थापित है। वहीं जदयू पर तंज कसते हुए कहा कि ये अनोखी पार्टी है, जो चावल-मटन सार्वजनिक रूप से बांट रही है।

नीतीश के पीएम बनने का सपना टूटा- बीजेपी
वहीं कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के सवाल पर उन्होने कहा कि कांग्रेस अपनी नीतियों में सफल हो गई है। लेकिन इसी के साथ नीतीश कुमार के पीएम बनने का सपना भी टूट गया है। क्योंकि कांग्रेस का पीएम कैंडिंडेट अब राहुल गांधी होंगे। वैसे आपको बता दें बिहार की महगठबंधन सरकार नीतीश कुमार को पीएम कैंडिडेट बनाने पर जोर दे रही है। जबकि नीतीश कुमार ने पीएम प्रत्याशी की रेस से खुद को बाहर कर लिया है। और पूरी तरह विपक्षी एकता को मजबूत करने के मिशन पर लगे हुए हैं। लेकिन राजद-जदयू के नेता नीतीश कुमार को ही पीएम कैंडिडेट बनाने में जुटे हैं। कभी अपने बयानों तो कभी पोस्टर के जरिए नीतीश को पीएम कैंडिडेट के तौर पर प्रोजेस्ट करते रहे हैं।

Share:

  • सेबी ने कोर्ट में दायर किया हलफनामा, 2016 से अडानी की जांच के दावे को बताया आधारहीन

    Tue May 16 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi) । वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने सोमवार को कहा वह जुलाई 2021 में संसद में सवालों के लिखित जवाब में कही गई बातों पर कायम है। इसमें कहा गया था कि सेबी अडानी समूह (Adani Group) की कुछ कंपनियों के खिलाफ जांच कर रहा है। सेबी (SEBI) के सुप्रीम कोर्ट (Supreme […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved