img-fluid

बायपास पर सेंट्रल लाइटिंग के खंभे आड़े-तिरछेदो, साल पहले एनएचएआई ने लगवाए थे

July 08, 2023

इंदौर। शहर के पूर्वी बायपास (eastern bypass) पर लगाए गए सेंट्रल लाइटिंग (central lighting) के खंभे आड़े-तिरछे होने लगे हैं। नेशनल हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने करीब दो साल पहले (two years ago) बायपास पर टुकड़ों-टुकड़ों में लाइट लगवाई थी। फिलहाल इन लाइटों और खंभों का मेंटेनेंस एनएचएआई के कांट्रेक्टर के पास ही है।

बायपास के राऊ से एमआर-10 जंक्शन के बीच जहां-जहां सर्विस रोड बनी है, वहां एनएचएआई ने लाइट लगाने के लिए अलग से फंड जारी किया था। यह लाइट उन हिस्सों में लगाई गई है, जहां मुख्य मार्ग (मैन कैरेज वे) के समानांतर सर्विस रोड भी बनाई गई है। अभी लाइट लगे दो साल ही हुए हैं, लेकिन कुछ खंभों ने अभी से जवाब देना शुरू कर दिया है। कुछ खंभे घूम गए हैं, तो कुछ आड़े-तिरछे हो गए हैं।


क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि कभी वाहनों की टक्कर, तो कभी तेज हवाओं के कारण ये एक ओर झुकने लगे हैं। यदि खंभे तेज हवा का दबाव नहीं झेल पा रहे हैं, तो जाहिर तौर पर उनकी फिटिंग में कोई न कोई कमी रह गई है। यह भी संभव है कि कभी बहुत तेज हवा चले तो कोई खंभा सडक़ पर न गिर जाए और इससे कोई वाहन चालक हताहत न हो जाए।

एक साल बाद नगर निगम को होगी हस्तांतरित

आगामी एक साल तक एनएचएआई की कांट्रेक्टर एजेंसी को ही बायपास की सेंटर लाइटिंग का रखरखाव करना है। उसके बाद ये नगर निगम को हस्तांतरित हो जाएगी। हस्तांतरण से पहले निगम की टीम भी कांट्रेक्टर के साथ मिलकर मौका-मुआयना करेगी। तब भी आड़े-तिरछे खंभों को ठीक करने का मुद्दा उठ सकता है। आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि जल्द ही उन खंभों की जांच करवाकर उन्हें सीधा करवाया जाएगा, जो एक तरफ ज्यादा झुकते जा रहे हैं।

Share:

  • एक लाख लाड़ली बहनों में से 11 हजार सेना में शामिल; विशेष ड्रेसकोड होगा, लाल साड़ी, हाथ में डंडा और लहरिया पगड़ी

    Sat Jul 8 , 2023
    इन्दौर। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) द्वारा लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) की दूसरी किस्त इंदौर (Indore) से जारी करने के लिए महासम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। दो दिन बाद आयोजित सम्मेलन में एक लाख लाड़ली बहनों में से 11 हजार को सेना में शामिल किया गया है। लाड़ली सेना (Ladli Sena) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved