img-fluid

बीजेपी सांसद को फोन पर धमकी, क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल जांच में जुटी

August 10, 2023

नई दिल्‍ली (New Dehli) । बीजेपी (BJP) सांसद (MP) को फोन (phone) पर अपहरण (Abduction) की धमकी देने और दस लाख रुपये की रंगदारी (extortion) मांगने का मामला सामने आया है। सांसद की तरफ से नॉर्थ एवेन्यू थाने में मंगलवार को शिकायत दी गई है।


भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद को फोन पर अपहरण की धमकी देने और दस लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। सांसद की तरफ से नॉर्थ एवेन्यू थाने में मंगलवार को शिकायत दी गई। इसके बाद एफआईआर दर्ज कर ली गई। पुलिस ने फोन नंबर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, डॉ. रमेश चंद बिंद यूपी के भदोही लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं। वह पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस संबंधी स्थायी समिति के सदस्य भी हैं। इन दिनों संसद सत्र में भाग लेने के लिए राजधानी में आए हुए हैं।

सांसद ने अपनी शिकायत में बताया कि वह मंगलवार रात को आवास पर थे। तभी उनके सरकारी मोबाइल नंबर पर अंजान नंबर से कॉल आई। पहली कॉल करीब एक मिनट 16 सेकेंड की थी, जिसमें फोन करने वाले ने उन्हें अपहरण की धमकी दी। साथ ही अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए बात करने लगा और दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी। इसके बाद सांसद ने फोन काट दिया।

धमकी देने वाले ने दोबारा फोन किया, लेकिन सांसद ने फोन नहीं उठाया। कुछ समय बाद फिर से सांसद के मोबाइल पर फोन आया और करीब तीन मिनट तक बात हुई। इसमें फोन करने वाले ने सांसद को बेटे सहित अपहरण और जान से मारने की धमकी दी। साथ ही इससे बचने के लिए तुरंत दस लाख रुपये की रंगदारी भी मांगी।

क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल जांच में जुटी

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस वारदात को सुलझाने के लिए क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल की टीम भी जुट गई है। पुलिस ने मोबाइल फोन की लोकेशन का पता लगा लिया है। साथ ही जिस कागजात के आधार पर नंबर जारी हुआ है, उसके जरिए जांच कर रही है।

Share:

  • ‘मां का लाडला बिगड़ गया, शादी करवाओ’, राहुल गांधी के ‘फ्लाइंग किस’ पर BJP महिला मोर्चा का हल्लाबोल

    Thu Aug 10 , 2023
    नई दिल्ली: कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी के ‘फ्लाइंग किस’ पर घमासान जारी है. बीजेपी महिला मोर्चा ने उनकी शादी करवाने की मांग की. आज ‘मां का लाडला बिगड़ गया’ लिखी तख्तियों के साथ महिला मोर्चा ने प्रदर्शन किया. पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं ने कहा कि ‘राहुल की हरकत रोड रोमियो वाली’ है. हंगामा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved