मुंबई (Mumbai) युवा दिलों की धड़कन अरविंद अकेला कल्लू का गाना ‘यार कठूआई दिसंबर में…’ गुरुवार को यूट्यूब चैनल से रिलीज हो गया है। गाने में कल्लू और रक्षा गुप्ता (Kallu and Raksha Gupta) की केमेस्ट्री का बवाल है। इस गाने को अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) ने शिवानी सिंह के साथ गाया है, जो अभी इंडस्ट्री की नई वॉयस सनसनी बनी हुई हैं। गाने को रिलीज होने के साथ ताबड़तोड़ व्यूज मिल रहे हैं और यह तेजी से वायरल भी हो रहा है।©2025 Agnibaan , All Rights Reserved