इंदौर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) 25 दिसंबर को इंदौर आएंगे। पहले वे 26 दिसंबर को इंदौर आने वाले थे। मुख्यमंत्री बनने के बाद वे पहली बार इंदौर आ रहे (Coming to Indore for the first time) हैं। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 26 दिसंबर को इंदौर आने वाले थे। लेकिन यादव के प्रोग्राम बदलाव हो गया है। अब वह एक दिन पहले यानी कि 25 दिसंबर को इंदौर आएंगे। इंदौर में वह कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे साथ ही इंदौर संभाग की समीक्षा बैठक भी करेंगे।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा कि 25 तारीख को अटल जी की जन्म जयंती को देश सुशासन दिवस के रूप में मनाता है। इसी दिन सीएम मोहन यादव भी इंदौर आएंगे। मजदूरों के हित में निर्णय करना इंदौर वासियों के लिए गौरव की बात है इसके लिए उनका नागरिक अभिनंदन भी शहर की जनता करेगी। विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम को भी इस कार्यक्रम के साथ जोड़ा जाएगा। पीएम मोदी में वर्चुअल जुड़ सकते हैं। संभागायुक्त मालसिंह ने इंदौर में होने वाली मुख्यमंत्री की बैठक की तैयारी के संबंध में वीडियो कांफ्रेंसिंग से बैठक ली। उन्होंने आलीराजपुर से कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने इंदौर कलेक्टर और अन्य अधिकारियों से बातचीत कर तैयारियों के बारे में जानकारी ली।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved