img-fluid

न्यूलैंड्स की पिच पर आया फैसला, ICC ने दी ‘असंतोषजनक’ रेटिंग, जानें मैच रेफरी ने रिपोर्ट में क्या लिखा

January 10, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi) । भारत और दक्षिण अफ्रीका (India and South Africa) के बीच इस साल की शुरुआत में केपटाउन (Cape Town) में खेला गया मैच (match) टेस्ट इतिहास का सबसे छोटा मुकाबला रहा. यह मैच महज 642 गेंद तक चला यानी डेढ़ दिन में ही मैच का नतीजा निकल गया. खराब पिच के चलते यहां धड़ाधड़ विकेट गिरते रहे थे. इसे लेकर अब ICC ने एक्शन लिया है. ICC ने केपटाउन में न्यूलैंड्स की पिच को ‘असंतोषजनक’ रेटिंग दी है और एक डिमेरिट पॉइंट भी दिया है.


केपटाउन टेस्ट में मैच के पहले ओवर से ही पिच पर अनियमित बाउंस नजर आया. तेज गेंदबाजों को सीम मुवमेंट भी बहुत ज्यादा मिला. यही कारण रहा कि मैच के पहले दिन ही कुल 23 विकेट गिर गए. यह मुकाबला टीम इंडिया के पक्ष में गया था. भारत ने इस मैच को जीतकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-1 से ड्रॉ करने में कामयाबी हासिल की थी. मैच के दौरान और मैच के बाद क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने इस पिच की खूब आलोचना की थी.

मैच रेफरी ने रिपोर्ट में क्या लिखा?
मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने इस पिच को लेकर आईसीसी को सौंपी अपनी रिपोर्ट में कहा, ‘न्यूलैंड्स की पिच बल्लेबाजी के लिए बहुत ज्यादा मुश्किल थी. पिच पर बाउंस बहुत ज्यादा तेज था. कई बार तो यह चेतावनी वाला रहा. इससे बल्लेबाजों को शॉट जमाने में मुश्किलें हुई. कई बार बल्लेबाजों के ग्लव्ज में गेंद पड़ी. ज्यादातर विकेट अजीबोगरीब बाउंस के कारण गिरे.’

डिमेरिट पॉइंट मिलने से क्या होगा?
ICC की ओर से पिच को चार तरह की रेटिंग दी जाती है- बहुत अच्छी, अच्छी, असंतोषजनक और अनफिट. अंसोषजनक रेटिंग मिलने पर एक डिमेरिट पॉइंट मिलता है तो अनफिट होने पर तीन रेटिंग पॉइंट दिए जाते हैं. अगर एक मैदान को 5 साल के पीरियड में 6 डिमेरिट पॉइंट मिल जाते हैं तो उस मैदान पर पूरे एक साल के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेले जाने पर प्रतिबंध लग जाता है.

Share:

  • अखिलेश यादव ने ठुकराया प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का निमंत्रण, बोले- किसी "अजनबी" से नहीं लेंगे न्‍योता

    Wed Jan 10 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । 22 जनवरी को अयोध्या (Ayodhya) में रामलला (Ramlala) की भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए जहां कई नेता न्योते (invitations) का इंतजार कर रहे हैं, वहीं कुछ ऐसे हैं जो निमंत्रण लेने से ही इनकार कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved