img-fluid

चांदमारी इट भट्टा की गुत्थी चंद घंटों में सुलझाई पुलिस ने

March 05, 2024

बदले की आग में हेल्पर ड्राइवर को मारना चाहता था, सोचा उसके बूढ़े माता-पिता का क्या होगा, इसलिए मां की हत्या

अवैध संबंध की शंका फिर बना हत्या का कारण

इंदौर। चांदमारी का भ_ा में हुई वृद्धा की हत्या और घर में लूट के मामले की गुत्थी पुलिस (Police) ने सुलझा ली है। जिस वृद्धा की हत्या हुई उसके ड्राइवर (Driver) बेटे का हेल्पर पुलिस की गिरफ्त में आया है। उसने हत्या करना स्वीकार लिया है। हेल्पर को शक था कि उसके ड्राइवर का हेल्पर (Helper) से जुड़ी महिला के साथ अवैध संबंध है। उसी आग में जल रहे हेल्पर ने पहले ड्राइवर की हत्या करना चाही, लेकिन बाद में सोचा कि उसके बूढ़े माता-पिता का क्या होगा। बाद में उसने ड्राइवर की मां की हत्या कर घर में लूट की।


धार रोड स्थित चांदमारी का भ_ा में रहने वाली 65 साल की पुष्पाबाई पति नंदलाल छारछोडिय़ा की सनसनीखेज हत्या हुई थी। घटना के दौरान पुष्पाबाई का पति शराब लेने के लिए गया था। लौटा तो पुष्पाबाई के हाथ-पैर बंधे थे। घर में लूटपाट भी हुई थी। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की और सभी के बयान लिए। सूत्रों के हवाले से खबर है कि पुष्पाबाई के छोटे बेटे, जो ड्राइवरी करता है, का हेल्पर मोहन दिन में ही छुट्टी लेकर चला गया था। मोहन को पुलिस ने हिरासत में लिया और पूछताछ की तो उसने हत्या करना स्वीकार कर लिया। उसका कहना है कि मुझे शक था कि ड्राइवर का मुझसे जुड़ी एक महिला से संबंध है। पहले मैं ड्राइवर को मारना चाहता था, लेकिन सोचा कि इसे मार दिया तो इसके बूढ़े माता-पिता का क्या होगा। बाद मेें सोचा कि ड्राइवर की मां को मारकर ड्राइवर को बड़ा जख्म देकर बदला भी ले सकता हूं। वह ड्राइवर की मां पुष्पाबाई के घर पहुंचा, तब वह घर पर अकेली थी। उसके हाथ-पैर बांधकर मार दिया और घर से 18 हजार रुपए लूट लिए। इन रुपयों से आरोपी माइक खरीदने वाला था। पुलिस ने लूट के 18 हजार में से 10 हजार रुपए जब्त कर लिए हैं।

Share:

  • मैं कमल की बात करता हूं, कमलनाथ की नहीं

    Tue Mar 5 , 2024
    विश्वास ही नहीं हुआ कि शिवराज ने मेरा नाम पुकारा भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) ने कहा कि मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री (Chief Minister in Madhya Pradesh) चयन को लेकर पार्टी आलाकमान ने क्या तय किया इस संबंध में मुझे कोई जानकारी नहीं थी। विधानसभा की बैठक के बाद मैं अंतिम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved