img-fluid

गुलाबी परी बनकर कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहुंचीं Urvashi Rautela

May 16, 2024
मुंबई (Mumbai)।  77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 (77th Cannes Film Festival 2024) की शुरुआत हो चुकी है और यह पूरे 11 दिनों यानी 25 मई तक चलेगा। वहीं इस बार भारत से कई एक्ट्रेस शामिल होंगे। ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने भी ओपनिंग सेरेमनी में भाग लिया। जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।


गुलाबी परी बनकर कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहुंचीं उर्वशी रौतेला
दरअसल, कान्स फिल्म फेस्टिवल की फोटोज एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की हैं। इन तस्वीरों में उर्वशी रौतेला की अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस ने पिंक कलर का गाउन कैरी किया है। इसके साथ ही उन्होंने हाई मेकअप और हेयर बैंड से अपने लुक को कंप्लीट किया है। हलांकि, उर्वशी की तस्वीर सामने आने के बाद लोग भर-भर के प्यार लुटा रहे हैं और खूब तारीफ भी करते नजर आ रहे हैं। लेकिन कुछ लोग ये तुलना भी कर रहें है कि एक्ट्रेस ने दीपिका पादुकोण को कॉपी किया हैं। बता दें, 2018 कान्स फिल्म फेस्टिवल में दीपिका पादुकोण ने भी ऐसी मिलती-जुलती ड्रेस को कैरी किया था।

इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 का 77वां एडिशन है
आपको बता दें, इस बार कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 का 77वां एडिशन है। जहां दुनियाभर के सितारे हिस्सा लेने वाले हैं। हलांकि, 14 मई से 25 मई 2024 तक यह इवेंट चलेगा। वहीं हर साल इस बार भी ये फेस्टिवल फ्रांस में हो रहा है। यहां कई फिल्मों की स्क्रीनिंग भी होती है। साथ ही इसके क्लोजिंग सेरेमनी में विनर्स का अनाउंसमेंट भी किया जाता है और इस साल 22 फिल्में रेस में हैं।

भारत से रिप्रजेंट करेंगे ये सितारें
वहीं इस बार इवेंट में बॉलीवुड की जानी एक्ट्रेस ‘हीरामंडी’ फेम बिब्बोजान उर्फ अदिति राव हैदरी, ऐश्वर्या राय बच्चन शामिल होंगी। इनके अलावा भारत से कियारा आडवाणी और शोभिता धुलिपाला जैसे एक्ट्रेस पहली बार डेब्यू करते दिखेंगे।

Share:

  • राखी सावंत की बिगड़ी हालत! इमरजेंसी में हॉस्पिटल में एडमिट

    Thu May 16 , 2024
    मुंबई (Mumbai) बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) की हालत अचानक बिगड़ गई है। राखी सावंत को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राखी सावंत की अस्पताल की तस्वीरें वायरल हो गई हैं। जानकारी सामने आ रही है कि राखी सावंत को दिल से जुड़ी गंभीर बीमारी है। पैपराजी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर राखी सावंत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved