img-fluid

जनसंख्‍या पर बोले BJP विधायक बालमुकुंदाचार्य, 4 बेगम और 36 बच्चे अब नहीं चलेंगे’

July 16, 2024

जयपुर (Jaipur)। बवाली बाबा (Bawali Baba) के नाम से मशहूर और हमेशा सुर्खियों में रहने वाले जयपुर (Jaipur News) के हवामहल से बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य (Baba Balmukundacharya) का एक बयान चर्चा में है. उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर बड़ा बयान दिया है. बालमुकुंद आचार्य (Baba Balmukundacharya) ने कहा कि ये कानून आना चाहिए कि 4 बेगम और 36 बच्चे अब नहीं चलेंगे.

भाजपा विधायक (BJP MLA) ने कहा कि ये एक बड़ी समस्या है कि जनसंख्या में वृद्धि हो रही है और अनुपात भी बिगड़ रहा है. जहां एक वर्ग एक पत्नी और ज्यादा से ज्यादा 2 बच्चे रखता है. तो वहीं दूसरा वर्ग अभी भी इसी काम में लगा है कि 4 बेगम और 36 बच्चे हो, जो कि गलत है.



सबके लिए समान होना चाहिए कानून: बालमुकुंदाचार्य
बालमुकुंदाचार्य ने जनसंख्या नियंत्रण पर कानून बनाने की मांग करते हुए कहा कि राजस्थान विधानसभा में भी कई लोग ऐसे हैं, जिनके कई पत्निया और बच्चें हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा. उन्होंने कहा कि पिछले कई सालों से वो खुद निरंतर मांग कर रहे है कि एक देश एक कानून हो.

पहले कश्मीर में जाते थे तो कहा जाता था कि क्या आप भारत से आए हो, तब हमें पीड़ा होती थी. लेकिन आज धारा 370 हटने के बाद पूरे देश में जो कानून है, वही कश्मीर में भी है. इसके लिए समान कानून होना चाहिए. बालमुकुंद ने मांग करते हुए कहा कि देश की समृद्धि और विकास में सबका अधिकार है, इसलिए देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून आना चाहिए.

Share:

  • शाहरुख की फिल्म ‘किंग’ में विलेन बनेंगे अभिषेक बच्चन

    Tue Jul 16 , 2024
    फिल्म ‘फाइटर’ (‘Fighter’) से निर्माता बने सिद्धार्थ आनंद (siddharth anand) की कंपनी मारफ्लिक्स पिक्चर्स और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की होम प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट (Red Chillies Entertainment) की अगली फिल्म ‘किंग’ में अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की भी एंट्री हो गई है। इस फिल्म की शूटिंग की तैयारियों के लिए शाहरुख खान अपनी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved