
नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) के आउटर नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया (Narela Industrial area) में स्थित प्लास्टिक की फैक्ट्री (Plastic factory) में आज सुबह-सुबह अचानक आग (fire) लग गई। देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री आग की लपटें और धुएं की चपेट में आ गई। फायर कंट्रोल रूम को सुबह 6:34 पर आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर 2 घंटे के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया गया है। लगभग 23 फायर की गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर मौजूद है। साथ ही 100 से ज्यादा फायर कर्मी आग बुझाने में जुटे हुए हैं।
डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर एस के दुआ, डिविजनल फायर ऑफिसर ए के जायसवाल भी मौके पर पहुंच चुके हैं। आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। अभी फिलहाल किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है। सुबह होने के कारण फैक्ट्री में उस समय वर्कर नहीं थे। आग बुझाने में काफी समय लग सकता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved