
टोंक। राजस्थान (Rajasthan) के टोंक जिले (Tonk district ) के उनियारा उपखंड (Uniara subdivision) के रघुनाथपुर गांव (Raghunathpur village) के रहने वाले चार लोगों की तालाब में डूबने (Four people drowning pond) से मौत हो गई। चारों लोग एक साथ भैंसों को पानी पिलाने गए थे। घटना की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। भैंसों को पानी से निकालते समय एक किशोर गहरे गड्ढे में चला गया। उसे डूबता देखकर बाकि लोगों ने भी पानी में छलांग लगा दी। इसके बाद एक-दूसरे को बचाने के प्रयास में चारों लोग तालाब में डूब गए। गांव में चार लोगों की मौत की सूचना से मातम छा गया।
उनियारा डीएसपी ने बताया हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने सभी के शवों को तालाब से बाहर निकाल लिया था। पुलिस ने सभी के शवों को उनियारा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। हादसे में विकास (18), विजय(16), हंसराज(16), दिलखुश(18) निवासी रघुनाथपुर खुर्द की मोहम्मद गढ़ की मौत हुई है। मृतकों में विकास और विजय आपस में सगे भाई थे। हंसराज और दिलखुश भी सगे भाई थे।
उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने पोस्टमार्टम से पहले मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग रखी। सूचना पर टोंक सांसद हरीश मीणा भी उनियारा अस्पताल पंहुचे और एसडीएम के साथ वार्ता कर मृतक के परिवारों के लिए प्रशासन की तरफ से पांच-पांच लाख रुपए की सरकारी सहायता की घोषणा की। इसके बाद पुलिस ने चारों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। एक साथ चार लोगों के शव गांव में पहुंचने पर हर किसी की आंखें नम थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved