
महिदपुर रोड। नगर में पोरवाल समाज के कारा परिवार द्वारा शुक्रवार को दीपावली मिलन समारोह आयोजित किया गया जिसमें विधायक सहित कई जनप्रतिनिधि और मिलने जुलने वाले लोग शामिल हुए। आयोजन में विधायक दिनेश जैन, ब्राह्मण, पोरवाल, जैन, राजपूत, राठौर, दर्जी समाज सहित अन्य वर्गों के समाजजन व जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में शामिल हुए तथा एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दी। पूर्व सरपंच अशोक कारा, सुनील कारा, बंशीलाल कारा, ब्रजमोहन कारा सहित अन्य आयोजक मौजूद रहे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved